advertisement
मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. 11 अगस्त को ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. राहत इंदौरी को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.
उर्दू जबान के मशहूर शायर राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को हुआ था. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई इंदौर से ही की. इसके बाद उन्होंने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से उर्दू साहित्य से एमए पूरा किया. राहत साहब ने मुशायरों और कवि सम्मलनों के जरिए देश और दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीता. शायरी करने के अलावा राहत इंदौरी ने कई फिल्मों के लिए गाने भी लिखे हैं.
राहत साहब के निधन के बाद देश दुनिया से उनके चाहने वाले उनको याद कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- राहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)