advertisement
सुप्रीम कोर्ट की सीनियर वकील इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनेंगी. सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. विधि मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. बार काउंसिल से सीधे सुप्रीम कोर्ट में बतौर जस्टिस नियुक्त होने वाली वह पहली महिला होंगी.
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को इंदू मल्होत्रा का शपथ ग्रहण हो सकता है. कॉलेजियम ने सीनियर वकील इंदु मल्होत्रा और उत्तराखंड के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी. लेकिन सरकार ने जस्टिस के एम जोसेफ के प्रमोशन को रोके रखने का फैसला किया है.
सूत्रों के मुताबिक, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को इंदु को नियुक्त किए जाने के सरकार के फैसले के बारे में पत्र लिखेंगे.
इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट की सीनियर वकील हैं. मल्होत्रा का जन्म 1956 में बेंगलुरू में हुआ था. वो पिछले 30 सालों से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ से 1982 में एललबी की डिग्री हासिल की है.
दिल्ली में पली-बढ़ी इंदु ने कॉर्मेल कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई पूरी की और डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल की. इंदु के पिता ओम प्रकाश मल्होत्रा भी सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुके हैं.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ें- SC और HC जस्टिस के खिलाफ कैसे होता है महाभियोग?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)