advertisement
"1975 में देश में लगी इमरजेंसी पर बनी फिल्म इंदु सरकार कांग्रेसियों को आहत करेगी और यही नरेंद्र मोदी चाहते हैं." - यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली का. आने वाले शुक्रवार को मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में 1975 से 1977 के बीच लगी इमर्जेंसी का दौर दिखाया गया है.
कांग्रेस पार्टी को आशंका है कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी, संजय गांधी और कई सारे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बुराई की गई है. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने हालांकि कहा कि वो 'इंदु सरकार ' में डिस्क्लेमर दिखाकर बताएंगे कि फिल्म ज्यादातर काल्पनिक है.
मोइली ने पीटीआई से कहा कि यह फिल्म कांग्रेसियों की भावनाओं को आहत करेगी.
कर्नाटक से कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, “राजनीति में कोई भी एग्जिट गेट नहीं है. कांग्रेस के लिए कोई एग्जिट गेट नहीं है, लेकिन बीजेपी के लिए हमेशा है.” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)