advertisement
देश की संसद से कुछ कदम दूर जंतर-मंतर पर रविवार को मुसलमानों की हत्या करने और धार्मिक नफरत (Hate Speech) फैलाने वाले नारे लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भड़काऊ नारे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर आपत्ति जताई. जिसके बाद आखिरकार आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अब आरोपियों की पहचान की जा रही है.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा बुलाई गई रैली में सैकड़ों लोग मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा या था. इस कार्यक्रम में अंग्रेजों के जमाने के कानून को वापस लेने की मांग उठाई गई, लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने भड़काऊ बयान दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया.
हालांकि अश्वनी उपाध्याय ने कहा है कि उनका इस भड़काऊ वीडियो से कोई लेना देना नहीं है. अश्वनी उपाध्याय ने कहा,
नई दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
कथित वीडियो के बारे में पूछे जाने पर, डीसीपी (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, "हम सभी वीडियो क्लिप की जांच कर रहे हैं." उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि जंतर-मंतर पर इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे जमा हो गए.
पुलिस ने इस मामले में कनॉट प्लेस थाना के में आईपीसी की धारा 153a, 188 और 51 डीडीएमए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)