Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदी के बीच IT कंपनी Infosys में हजारों नौकरियां खतरे में:रिपोर्ट 

मंदी के बीच IT कंपनी Infosys में हजारों नौकरियां खतरे में:रिपोर्ट 

इस छंटनी के दायरे में कंपनी के टॉप लेवल तक के कर्मचारी आ सकते हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
छंटनी की तैयारी में दिग्गज आईटी कंपनी
i
छंटनी की तैयारी में दिग्गज आईटी कंपनी
(फोटो: iStock)

advertisement

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. इस छंटनी के दायरे में कंपनी के टॉप लेवल तक के कर्मचारी आ सकते हैं. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इस छंटनी की तैयारी का जिक्र किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस अपने JL6 बैंड (जॉब लेवल 6) में 10 फीसदी वर्कफोस (करीब 2200 कर्मचारियों) की छंटनी कर सकती है. इस बैंड में कंपनी के सीनियर मैनेजर आते हैं. इंफोसिस के पास JL6, JL7 और JL8 में कुल 30,092 कर्मचारी हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इंफोसिस असोसिएट (JL3 और उससे नीचे) और मिडिल (JL4 और 5) लेवल पर अपने वर्कफोस के 2-5 फीसदी हिस्से की छंटनी कर सकती है. ऐसे में इस लेवल पर 4000-10000 कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है.

इंफोसिस में फिलहाल असोसिएट लेवल पर 86,558 कर्मचारी और मिडिल लेवल पर 1.1 लाख कर्मचारी हैं.

इसके अलावा कंपनी 971 टाइटल होल्डर्स में से भी 2-5 फीसदी को जाने के लिए कह सकती है. इन टाइटल होल्डर्स में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट की रैंक पर सीनियर एग्जीक्यूटिव शामिल हैं. इंफोसिस की छंटनी में 50 एग्जीक्यूटिव तक बाहर हो सकते हैं.

इस मामले पर इंफोसिस में काम कर रहे एक कर्मचारी ने क्विंट को बताया,

‘’लोग परिस्थिति को लेकर चिंतित हैं. कर्मचारियों के भीतर से पहले से ही कुछ डर है, खासकर जब से पूरे जॉब मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं है.’’
इंफोसिस कर्मचारी

इस कर्मचारी के मुताबिक, अभी तक इंफोसिस ने स्टाफ के सामने छंटनी से जुड़ा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2019,05:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT