advertisement
कोरोना वायरस ने हवा से लेकर जमीन तक रफ्तार को रोक दिया था, लेकिन अब करीब ढाई महीने बाद आज से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ानें भड़ने जा रही हैं. सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज से अमेरिका के लिए और कल यानि 18 जुलाई से और फ्रांस के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. ये फ्लाइट सर्विस 'एयर बबल' की व्यवस्था के जरिए शुरू की जाएगी. जिसके लिए कुछ नियम, शर्तं लागू होंगी.
हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि भारत ने अमेरिका और फ्रांस के साथ इंडिविजुअल बाई-लैट्रल बबल के तहत 17 जुलाई से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है.
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि भारत जल्द ही इंग्लैंड के साथ भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है. दिल्ली और लंदन के बीच एक दिन में 2 उड़ानें भरेंगी. वहीं लुफ्थांसा की फ्लाइट्स के संबंध में जर्मनी से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा,
मौजूदा समय में भारत और UAE की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दोनों देशों के बीच 12 से 26 जुलाई के बीच लोगों को स्वदेश पहुंचाने की फ्लाइट्स पर सहमति बनाई है.
UAE की एयरलाइन्स भारतीयों को वापस पहुंचाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स चलाएंगी. लौटते समय यही फ्लाइट्स ICA (आइडेंटिटी और सिटीजनशिप की फेडरल अथॉरिटी) की मंजूरी प्राप्त UAE निवासियों को वापस ले जाएंगी. इसी तरह UAE से भारतियों को वापस लाने के लिए जा रहीं भारतीय फ्लाइट्स अपने साथ ICA की मंजूरी प्राप्त UAE निवासियों को ले जाएंगी. पुरी ने बताया कि 15 जुलाई तक 6,87,467 लोगों को भारत वापस लाया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत ने 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था. हालांकि दो महीने बाद 25 मई से डमेस्टिक फ्लाइट सर्विस वापस से शुरू कर दी गई. लेकिन इनटरनेशनल फ्लाइट पर पाबंदी है. फिलहाल सिर्फ जिन देशों के साथ एयर बबल सिस्टम के तहत करार हुआ है उन्हीं देशों के लिए लोग यात्रा कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)