Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू, किन देशों के लिए भरेंगी उड़ान

आज से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू, किन देशों के लिए भरेंगी उड़ान

कोरोना वायरस की वजह से भारत ने 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ये फ्लाइट सर्विस ‘एयर बबल’ की व्यवस्था के जरिए शुरू की जाएगी.
i
ये फ्लाइट सर्विस ‘एयर बबल’ की व्यवस्था के जरिए शुरू की जाएगी.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोना वायरस ने हवा से लेकर जमीन तक रफ्तार को रोक दिया था, लेकिन अब करीब ढाई महीने बाद आज से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ानें भड़ने जा रही हैं. सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज से अमेरिका के लिए और कल यानि 18 जुलाई से और फ्रांस के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. ये फ्लाइट सर्विस 'एयर बबल' की व्यवस्था के जरिए शुरू की जाएगी. जिसके लिए कुछ नियम, शर्तं लागू होंगी.

हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि भारत ने अमेरिका और फ्रांस के साथ इंडिविजुअल बाई-लैट्रल बबल के तहत 17 जुलाई से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है.

‘एयर बबल’ ट्रेवल व्यवस्था दो देशों के बीच कुछ तय परिस्थितियों के साथ स्थापित की जाती है. ट्रैवल बबल या द्विपक्षीय एयर बबल, दो देशों के बीच एक ट्रैवल कॉरिडोर होता है, जो अपने बॉर्डर को फिर से खोलना और एक-दूसरे के साथ फिर से कनेक्शन स्थापित करना चाहते हैं. इन परिस्थितियों में सुरक्षा, ज्यादा डिमांड, वैध एंट्री और एग्जिट नियम और तय सेक्टर्स में एयरलाइन की फ्लाइट चलाने की इच्छा शामिल है.

किन देशों के लिए कितनी फ्लाइट?

  • बता दें कि अमेरिका और भारत के बीच एयर बबल सिस्टम के जरिए फ्लाइट शुरू हो रही है. भारत और अमेरिका के यात्रियों के लिए यूनाइटेड एयरलाइन को 17 से 31 जुलाई के बीच 18 फ्लाइट की इजाजत मिली है.
  • यूनाइटेड एयरलाइन रोजाना दिल्ली और न्यूर्क (Newark) के बीच उड़ान भरेगी. इसके अलावा एक हफ्ते में 3 दिन दिल्ली और सैन-फ्रांसिस्को के बीच उड़ान भरेगी.
  • वहीं भारत ने एयर फ्रांस को 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और पेरिस तक 28 फ्लाइट चलाने की इजाजत दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जर्मनी और इंग्लैंड के साथ भी बातचीत जारी

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि भारत जल्द ही इंग्लैंड के साथ भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है. दिल्ली और लंदन के बीच एक दिन में 2 उड़ानें भरेंगी. वहीं लुफ्थांसा की फ्लाइट्स के संबंध में जर्मनी से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा,

जब तक इंटरनेशनल एविएशन कोरोना वायरस महामारी से पहले के नंबर पर नहीं पहुंच जाता है, मुझे लगता है कि बाइलेटरल एयर बबल ही उपाय है. इसमें एक लोगों की एक मुमकिन संख्या को तय शर्तों के साथ ले जाया जा सकता है क्योंकि कई देश अभी भी प्रवेश प्रतिबंध लगा रहे हैं.

UAE के साथ स्पेशल फ्लाइट्स पर सहमति

मौजूदा समय में भारत और UAE की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दोनों देशों के बीच 12 से 26 जुलाई के बीच लोगों को स्वदेश पहुंचाने की फ्लाइट्स पर सहमति बनाई है.

UAE की एयरलाइन्स भारतीयों को वापस पहुंचाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स चलाएंगी. लौटते समय यही फ्लाइट्स ICA (आइडेंटिटी और सिटीजनशिप की फेडरल अथॉरिटी) की मंजूरी प्राप्त UAE निवासियों को वापस ले जाएंगी. इसी तरह UAE से भारतियों को वापस लाने के लिए जा रहीं भारतीय फ्लाइट्स अपने साथ ICA की मंजूरी प्राप्त UAE निवासियों को ले जाएंगी. पुरी ने बताया कि 15 जुलाई तक 6,87,467 लोगों को भारत वापस लाया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत ने 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था. हालांकि दो महीने बाद 25 मई से डमेस्टिक फ्लाइट सर्विस वापस से शुरू कर दी गई. लेकिन इनटरनेशनल फ्लाइट पर पाबंदी है. फिलहाल सिर्फ जिन देशों के साथ एयर बबल सिस्टम के तहत करार हुआ है उन्हीं देशों के लिए लोग यात्रा कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jul 2020,09:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT