Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 5 साल में पीएम मोदी ने किए ऐसे-ऐसे आसन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 5 साल में पीएम मोदी ने किए ऐसे-ऐसे आसन

इस योग दिवस पर रांची में होंगे पीएम मोदी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
5 साल से पीएम नरेंद्र मोदी ने योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाई 
i
5 साल से पीएम नरेंद्र मोदी ने योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाई 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

आ गया साल का वो दिन जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग के आसन करते देखेंगे. वो दिन है 21 जून का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. साल 2014 में भारत ने बाकायदा यूएनजीए में याचिका डालकर इसे आधिकारिक शक्ल दिलवाई थी.

इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी सुबह छह बजे रांची के प्रभात तारा मैदान में लगभग पचास हजार लोगों के साथ योग करेंगे. इससे पहले हम आपको दिखाते हैं कि पिछले पांच मौकों पर पीएम ने कैसे-कैसे आसन किए.

2015: राजपथ पर 35 मिनट बहाया पसीना

सूरज की पहली किरण के साथ ही पीएम मोदी दिल्ली के राजपथ पर तैयार दिखे. साथ में थे योग में दिलचस्पी रखने वाले हजारों लोग.

पीएम मोदी का सिद्धासन(फोटो: पीटीआई)
पीएम के साथ हजारों लोग मौजूद(फोटो: पीआईबी)
जोश में नहीं कोई कमी(फोटो: पीआईबी)
35 मिनट में किए तमाम तरह के आसन(फोटो: पीआईबी)

2016: चंडीगढ़ में योग

साल 2016 में पीएम मोदी योग के पूरे आयोजन को लेकर हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ जा पहुंचे. मौके पर थे करीब 30,000 लोग.

एक ट्रेनर की तरह पेश आए पीएम मोदी (फोटो: एपी)
20 तरह की मुद्राएं की गईं(फोटो: पीआईबी)
आप कर सकते हैं ऐसा?(फोटो: पीआईबी)
एक मिनट में नापा 90 हजार स्कवॉयर मीटर का पंडाल(फोटो: पीआईबी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2017: आंधी आए या बरसात...

साल 2017 में योग आयोजन जा पहुंचा लखनऊ. मौके पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ थे 55,000 लोग.

दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा योग- नरेंद्र मोदी (फोटो: ट्विटर/@PIB_India)
खराब मौसम के बावजूद हुआ आयोजन(फोटो: पीटीआई)

2018: गार्डन योग

साल 2018 में योग दिवस से पहले 13 जून को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो प्रधानमंत्री आवास के बगीचे में ट्रैकिंग कर रहे थे.

(फोटो : ट्विटर/@narendramodi)
(फोटो : ट्विटर/@narendramodi)
(फोटो : ट्विटर/@narendramodi)

इसके बाद आया 21 जून का दिन और पीएम मोदी फिर लोगों के बीच थे. जगह थी देहरादून.

इस बार देहरादून में(फोटो: पीटीआई)
55,000 लोगों के बीच(फोटो: पीटीआई)
शासन के साथ आसन भी(फोटो: पीटीआई)

तो इस बार रांची में होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी के आसन देखने के लिए रहिए तैयार.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2019,06:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT