advertisement
कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के बाद अब सरकार कार्डलेस पेमेंट को बढ़ावा देने जा रही है. और ये होने जा रहा है ‘भारत क्यूआर कोड’ की मदद से, जो आज लॉन्च हो गया है. क्यूआर यानी क्विक रेस्पॉन्स कोड, जिसकी मदद से आप कार्ड स्वाइपिंग मशीन के बिना भी सिर्फ अपने स्मार्टफोन के जरिए रिटेल पेमेंट कर सकेंगे.
अगर आप पेटीएम या मोबिक्विक जैसे ई-वॉलेट यूज करते हैं तो आप क्यूआर कोड को जरूर पहचानते होंगे. ये सफेद पृष्ठभूमि पर काले वर्गों और रेखाओं से बना एक ग्रिड होता है, जिसमें उस चीज की जानकारी छिपी होती है जिस पर ये लगाया जाता है. अगर आप किसी ई-वॉलेट यूजर को उसका क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करते हैं, तो उस क्यूआर कोड में उस यूजर की जानकारी होती है. यानी, हर यूजर का क्यूआर कोड अलग-अलग होगा.
इससे आपको पेमेंट करने के लिए मर्चेंट की आईडी, फोन नंबर या अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ती. जाहिर तौर पर टाइपिंग में गलती होने की कोई संभावना नहीं होगी, ना ही गलती से किसी और को पेमेंट होने का खतरा रहेगा.
‘भारत क्यूआर’ इंटरऑपरेबल कोड है यानी आप इसकी मदद से किसी भी बैंक के कार्ड से किसी भी बैंक अकाउंट पर पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल देश के 15 बैंक ‘भारत क्यूआर’ को अपनाने के लिए तैयार हो गए हैं, जिनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक भी शामिल हैं.
‘भारत क्यूआर’ का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में उस बैंक का ऐप डाउनलोड करना होगा, जो भारत क्यूआर कोड को सपोर्ट करता है.
फिलहाल ‘भारत क्यूआर’ सिर्फ स्मार्टफोन्स पर मौजूद है, लेकिन इसे जल्द ही फीचर फोन के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. यही नहीं, ‘भारत क्यूआर’ आधार-इनेबल्ड पेमेंट और यूपीआई सिस्टम पर भी काम करेगा. ‘भीम’ के बाद ‘भारत क्यूआर’ की मदद से सरकार डिजिटल पेमेंट को आसान और सबकी पहुंच के भीतर लाने की कोशिश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)