Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Wazirx पर ED का शिकंजा, Binance ने बंद किया ऑफ-चेन फंड ट्रांसफर

Wazirx पर ED का शिकंजा, Binance ने बंद किया ऑफ-चेन फंड ट्रांसफर

ईडी ने इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप के खिलाफ धन-शोधन के तहत कार्रवार्ई की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>वजीरएक्स यूजर्स को झटका</p></div>
i

वजीरएक्स यूजर्स को झटका

फोटो-सोशल मीडिया

advertisement

प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने देश की प्रमुख क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों में से एक वजीरएक्स(wazirx) के 64.67 करोड़ रूपये जब्त कर लिए. ईडी ने इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप के खिलाफ धन-शोधन के तहत कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद हजारों निवेशकों को डर है कि इस कार्रवाई के बाद कहीं उनकी कंपनी से पैसे की निकासी रूक न जाए. ईडी के अनुसार, देश में मोबाइल ऐप से लोन देकर लोगों को फंसाने में शामिल कई वित्त प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अधिकतम राशि वजीरएक्स एक्सचेंज में ट्रासफर कर दी.

24 साल के क्रिप्टो करेंसी निवेशक अक्षय गोलेलु ने भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स से अपनी डिजिटल संपत्ति वापस ले ली है. अक्षय ने कहा,

मैं अपनी मेहनत की कमाई जोखिम में नहीं डालना चाहता. हो सकता है कुछ दिन बाद हम निकासी या जमा ना कर पाएं.

अक्षय जैसे हजारों निवेशक डरे हुए हैं कि कंपनी पर ईडी की कार्रवाई कहीं उनके रूपयों की निकासी पर रोक न लगा दे.

वजीरएक्स और बिनांस के CEO के बीच तनातनी

बिनांस के सीईओ चांगपेंग झाओ और वजीरएक्स क्रिप्टो एक्सचेंज के फाउंडर निश्चल शेट्टी ट्विटर पर भिड़ गए. झाओ ने स्पष्ट किया कि उसके पास वजीरएक्स का स्वामित्व नहीं है, क्योंकि "शेयरों का कोई हस्तांतरण नहीं" था. इस बीच शेट्टी ने कहा कि वजीरएक्स को बिनांस द्वारा अधिकृत किया था. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिनांस क्रिप्टो पेयर्स के लिए क्रिप्टो संचालित करता है, और कंपनी के लिए क्रिप्टो निकासी की प्रक्रिया करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिनांस के सीईओ ने आगे कहा,बिनांस केवल वजीरएक्स को वॉलेट सर्विस देता है. उन्होंने कहा कि वजीरएक्स डोमेन को बिनांस में ट्रांसफर कर दिया गया था और उनके पास अमेजन वेब सर्विसेज खाते तक पहुंच है, लेकिन उनके पास केवाईसी डेटा तक पहुंच नहीं है. झाओ ने कहा कि वजीरएक्स पर किसी भी तरह के एक्सचेंज, यूजर साइनअप, केवाईसी, ट्रेडिंग के लिए वजीरएक्स जिम्मेदार है.

वजीरएक्स के उपाध्यक्ष राजगोपाल मेनन ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “हमने किसी भी जमा या निकासी सेवाओं को निलंबित नहीं किया है. हम आश्वस्त कर सकते हैं कि उपयोगकर्ताओं की क्रिप्टो सुरक्षित है और वास्तव में, हम एकमात्र ऐसी कंपनी हैं जिसने सुनिश्चित किया है कि हम सभी नियमों का पालन करते हैं.

वहीं, ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस ने वजीरएक्स के साथ ऑफ-चेन फंड ट्रांसफर को हटाने की घोषणा की है. बिनांस के मुख्य संचार अधिकारी पैट्रिक हिलमैन ने कहा, "उपयोगकर्ताओं को स्पष्टता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए, हम वजीरएक्स और बिनांस के बीच ऑफ-चेन फंड ट्रांसफर चैनल को हटा रहे हैं. 11 अगस्त से, Binance 'बिनेंस के साथ लॉगिन' विकल्प के माध्यम से वजीरएक्स और बिनांस के बीच ऑफ-चेन फंड ट्रांसफर का सपोर्ट करना बंद कर देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT