Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 10 में धोनी - एक विकेटकीपर,फिनिशर और ‘कप्तान’ के रूप में अव्वल

IPL 10 में धोनी - एक विकेटकीपर,फिनिशर और ‘कप्तान’ के रूप में अव्वल

आईपीएल 2017 से पहले धोनी की फॉर्म पर कई सवाल भी उठे, साथ ही टीम के अंदर उनका कद भी कुछ घटता सा लगा

द क्विंट
भारत
Updated:
एमएस धोनी (फोटोः BCCI)
i
एमएस धोनी (फोटोः BCCI)
null

advertisement

आईपीएल के पिछले और इस सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के करियर में कई बदलाव आ चुके हैं. छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद, धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी से हटाया गया और उनकी जगह स्टीव स्मिथ के हाथों में कमान सौंपी गई.

आईपीएल 2017 से पहले उनकी फॉर्म पर कई सवाल भी उठे, साथ ही टीम के अंदर उनका कद भी कुछ घटता सा नजर आया. राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने भी धोनी पर ट्विटर ‘वार’ किया लेकिन धोनी अपने काम में लगे रहे और क्रिकेट से ध्यान नहीं हटाया.

तेज स्टंपिंग


दुनिया में विकेट के पीछे धोनी से ज्यादा तेज कोई और विकेटकीपर नहीं है. आईपीएल 2017 के 15 मैचों में धोनी ने विकेट के पीछे 13 लोगों को शिकार बनाया. इन 13 में से 3 लोगों को स्टंप आउट किया.

16 अप्रैल को हुए मैच में धोनी ने गजब की स्टंपिंग की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स स्ट्राइक पर थे और इमरान ताहिर गेंदबाजी कर रहे थे. डिविलियर्स थोड़ा सा चूके और बाकी काम धोनी ने पूरा कर दिया.

देखिए रांची के राजकुमार की जादुई स्टंपिंग

कई बेहतरीन कैच लिए

आईपीएल 2017 के दौरान एम एस धोनी ने कई शानदार कैच लपके. कई बार उन्होंने ऊंचे- ऊंचे कैच लपके तो कई बार किसी खिलाड़ी के छोड़े हुए कैचों को भी धोनी ने पकड़ा.

देखिए उनके कुछ शानदार कैच...

माही द फिनिशर

धोनी वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. आईपीएल 10 में धोनी ने धीमी शुरुआत की. पहली पांच पारियों में धोनी ने 12*, 5, 11, 5 और 28 रन बनाए. इसके बाद धोनी की 'रिटायरमेंट' के बारे में बात होने लगी. फिर अचानक धोनी फॉर्म में आ गए और 61 रन की मैच विनिंग पारी खेली. धोनी की पारी की बदौलत पुणे ने सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर 6 विकेट से हराया.

मुंबई के खिलाफ 16 मई को हुए निर्णायक क्वॉलीफायर मैच में धोनी ने लाजवाब पारी खेली. धोनी जब क्रीज पर बैटिंग करने आए, तो पुणे का स्कोर 89 रन पर 3 विकेट था. उन्होंने 26 गेंदों पर 40 रन की धमाकेदार पारी खेली.

पर्दे के पीछे कप्तानी

पुणे के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि क्वॉलीफायर-1 के दौरान धोनी ने कई बार उनकी मदद की जिसके कारण वो मुंबई के खिलाफ मैच जिताऊ लक्ष्य खड़ा कर पाए.

मनोज तिवारी ने जीत का श्रेय धोनी को दिया

अंतिम दो ओवरों में मैच पलट गया. हम 18वें ओवर तक रन जुटाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन 19वें और 20वें ओवर में माही भाई ने कुछ लाजवाब शॉट खेले. बुमराह के खिलाफ इन शॉट्स को खेलना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि वह कितने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.
मनोज तिवारी
IPL में एक मैच के दौरान एमएस धोनी (फोटोः BCCI)

साथ ही तिवारी ने बताया कि ‘माही भाई’ ने अक्सर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ की मदद की, धोनी ने फील्ड प्लेसमेंट में काफी मदद की.

माही भाई स्टीव स्मिथ को बहुत अच्छे से सपोर्ट कर रहे हैं. फील्ड पर साफ दिखता है कि धोनी फील्ड प्लेसमेंट लगाते हैं और स्मिथ का पूरा ध्यान गेंदबाजों को बदलने पर रहता था. माही भाई हमेशा हरएक खिलाड़ी को सही पोजिशन पर खड़ा रहने के लिए बोलते हैं
मनोज तिवारी, क्रिकेटर, राइजिंग पुणे सुपरजायंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 May 2017,04:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT