Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2023: धोनी 200वें मैच में CSK के कप्तान, तस्वीरों में देखें करियर हाइलाइट्स

IPL 2023: धोनी 200वें मैच में CSK के कप्तान, तस्वीरों में देखें करियर हाइलाइट्स

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी IPL में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>महेंद्र सिंह धोनी&nbsp;</p></div>
i

महेंद्र सिंह धोनी 

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल (IPL) में 200वीं बार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करेंगे. सीएसके और राजस्‍थान रॉयल्‍स (CSK vs RR) के बीच बुधवार को आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेला जाएगा. एमएस धोनी अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम 2008 से आईपीएल का हिस्‍सा है. बीच में दो साल का बैन झेला और आईपीएल के 13 सीजन में हिस्‍सा लिया. एमएस धोनी ने 13 सीजन में से 11 बार सीएसके को अपनी कप्‍तानी में प्‍लेऑफ में पहुंचाया है.

महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 200वीं बार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करेंगे. आईपीएल में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले वह पहले कप्तान हैं.

(फोटो: आईपीएल)

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल चार खिताब जीता है. साल 2010, 11, 18 और 21 में सीएसके को बतौर कप्तान धोनी आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.

(फोटो: आईपीएल)

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले केवल 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं, धोनी के वर्तमान में 237 मैचों में 5,004 रन हैं.

(फोटो: आईपीएल)

एमएस धोनी के नेतृत्व सीएसके ने टूर्नामेंट के इतिहास में 9 आईपीएल फाइनल खेलने का रिकार्ड बनाया है. धोनी के नेतृत्व में सीएसके की आखिरी आईपीएल ट्रॉफी आईपीएल 2021 में आई थी.

(फोटो: आईपीएल)

धोनी ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 173 डिसमिसल किए हैं, जो एक रिकॉर्ड भी है. इसमें 134 कैच और 39 स्टंपिंग शामिल है.

(फोटो: आईपीएल)

एमएस धोनी के नाम आईपीएल कप्तान के रूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. धोनी ने 4,482 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में 4,881 रन बनाए हैं.

(फोटो: आईपीएल)

एमएस धोनी ने आईपीएल में 207 मैचों में कप्तानी की जिसमें टीम ने 123 मैचों में जीत हासिल की और 83 में हार का सामना करना पड़ा. धोनी का जीत प्रतिशत रोहित शर्मा के बाद दूसरे स्थान पर है.

(फोटो: आईपीएल)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT