advertisement
आईपीएल नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा चांदी विकेटकीपर बल्लेबाजों की रही है. अभी तक देसी-विदेशी जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं उन्हें अच्छी कीमत मिली है. आइए जानते हैं ऐसे ही विकेटकीपर्स के बारे में:
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल की नीलामी में मालामाल हुए. कार्तिक को कोलकाता नाइट राईडर्स ने 7 करोड़ 40 लाख में खरीदा.
रॉबिन उथप्पा को लेकर खूब बोलियां लगाईं गई. रॉबिन को लेकर मुंबई और राजस्थान में खूब लड़ाई हुई. दोनों मिलकर इस खिलाड़ी को 6 करोड़ 40 लाख तक ले गए और जैसे ही मुंबई ने इन्हें खरीदा तो केकेआर ने अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर लिया.
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के पिछले सीजन में भी अच्छी रकम हासिल करने में कामयाब रहे थे. इस बार राजस्थान ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा.
सालों तक मुंबई के अहम खिलाड़ी रहे अंबाति रायडू इस बार चेन्नई के लिए खेलेंगे. अंबाति को 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया. मुंबई ने इन्हें खरीदने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
1 करोड़ के बेस प्राइज वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को 5 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है.
इंग्लैंड के तगड़े विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर अब रॉयल हो गए हैं. उन्हें राजस्थान ने 4 करोड़ 40 लाख में खरीदा. पिछले साल बटलर मुंबई के साथ थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)