Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र IPS बसंत रथ पर चाहता था कार्रवाई, J&K सरकार ने किया प्रमोट

केंद्र IPS बसंत रथ पर चाहता था कार्रवाई, J&K सरकार ने किया प्रमोट

विवादों से बसंत रथ का चोली-दामन का संबंध रहा है

अहमद अली फय्याज
भारत
Published:
आईपीएस अधिकारी बसंत रथ
i
आईपीएस अधिकारी बसंत रथ
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कश्मीर सरकार द्वारा एक आईपीएस अधिकारी को आईजी पद पर पदोन्नति पर एतराज जताया है. उन पर अखिल भारतीय सेवा नियमों के उल्लंघन के कारण केंद्र सरकार ने कार्रवाई की सिफारिश की थी. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की जांच-पड़ताल के बाद अगस्त 2017 में जम्मू कश्मीर सरकार से बसंत रथ के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने को कहा गया था. केंद्र ने राज्य सरकार से इस कार्रवाई की सूचना जल्द से जल्द देने को कहा था.

“फिफ्थ कॉलम”

आईबी की “कथित जांच” दायरे में रथ 2016-17 में आए थे. उनपर आरोप था कि उन्होंने सर्विस कोड के खिलाफ जाकर “द वायर” और “द इंडियन एक्सप्रेस” में लेख लिख सरकारी नीति के खिलाफ खतरनाक आलोचना की थी. इस बारे में राज्य के गृह विभाग ने भी तत्कालीन डीजीपी के. राजेंद्र कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

इस बारे में गृह विभाग के अवर सचिव मोहम्मद याकूब मलिक ने 12 सितंबर 2016 को पुलिस चीफ को एक पत्र लिखा. पत्र संख्या गृह/पीबी-1/आर नोट/ 2006-03/5939 में अनुरोध था कि वे “व्यवहार अधिनियम की उचित धारा के तहत एक प्रस्ताव भेजें जिसमें अधिकारी बसंत रथ की उन गतिविधियों का सम्पूर्ण ब्यौरा हो जिसके तहत वे राज्य तंत्र/सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनवाद करते हैं और समाज में घृणा फैलाते हैं”.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि राजेंद्र के उत्तराधिकारी और वर्तमान डीजीपी डॉ शेष पॉल वैद ने यह विस्तृत रिपोर्ट पेश की है कि नहीं.

(द क्विंट के पास उपलब्ध) जम्मू-कश्मीर सरकार के मुख्य सचिव को संबोधित एक पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव मुकेश साहनी ने 29 अगस्त 2017 को लिखा,

मंत्रालय को इंटेलिजेंस एजेंसी की एक रिपोर्ट मिली है. इसमें जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवार में जुलाई 2017 के पहले सप्ताह से डीआईजी के रूप में पदस्त आईपीएस (जे&के:2000) अधिकारी श्री बसंत कुमार रथ के व्यवहार के खिलाफ कथित जांच की गई है. इस रिपोर्ट की कॉपी इस पत्र के साथ संबद्ध है.
29 अगस्त 2017 के इस खत में बसंत कुमार रथ के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई थी

“जांच रिपोर्ट के मुताबिक श्री बसंत कुमार रथ ने इस साल कुल 12 आपत्तिजनक कॉलम लिखे (10 द वायर के लिए और 2 द इंडियन एक्सप्रेस के लिए). इन लेखों की सावधानी से जांच के बाद पता चलता है कि श्री बसंत कुमार रथ अपने कर्तव्यों के पालन और निष्ठता में पूरी तरह असफल हुए हैं. सरकारी मुलाजिम होते हुए भी वे व्यक्तिगत हैसियत से न केवल मीडिया से मिलते-जुलते रहे हैं बल्कि सरकार की हालिया नीतियों की गंभीर आलोचना भी की है. उन्होंने अखिल भारतीय सेवा (व्यवहार) धारा, 1968 की धारा 3 (1), धारा 6 और धारा 7 का उल्लंघन किया है”.

अंतिम अनुच्छेद में गृह मंत्रालय के अधिकारी ने लिखा,

जम्मू-कश्मीर सरकार से अनुरोध है कि अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन व अपील) धारा, 1969 के तहत अखिल भारतीय सेवा (व्यवहार) धारा, 1968 की धारा 3 (1), धारा 6 और धारा 7 के उल्लंघन के लिए श्री बसंत कुमार रथ के खिलाफ कार्रवाई करे. इस बारे में राज्य सरकार, मंत्रालय को जल्द से जल्द सूचित करे.

विवादों से है रथ का चोली-दामन का संबंध

आईजीपी, ट्रैफिक पद संभालने के तुरंत बाद रथ ने तेज-तर्रार अंदाज में एक चेतावनी जारी की. फेसबुक पर जारी चेतावनी में हेलमेट की तुलना कंडोम से करते हुए दुर्घटना से बचने के लिए आम लोगों खास कर पुलिस अधिकारियों और बाइक सवारों से इसे पहनने का अनुरोध किया गया था.

(फोटो: Facebook/Basant Rath Page Screengrab)

हाल में रथ ने सेना के एक अधिकारी की कार जब्त की. संयोग से वह दो ऐसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का बेटा और दामाद निकला जो पहले जम्मू-कश्मीर में ही ट्रैफिक आईजीपी पद पर काम कर चुके थे. इसके बाद दोनों, रथ और सैन्य अधिकारी, ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया.

एक अन्य घटनाक्रम में कांग्रेस के एक विधायक उस्मान मजीद ने एक वीडियो में आरोप लगाया कि ट्रैफिक आईजीपी गुंडा-मवाली के माफिक काम कर रहे हैं. उन्होंने रथ के कंडोम वाली चेतावनी पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि उनका फेसबुक पोस्ट शरारती और अश्लील है.

रथ पर मुख्यमंत्री के मीडिया एनालिस्ट जावेद ट्राली के साथ भी बदतमीजी का आरोप है. जावेद के मुताबिक,

जब मैं एक होटल के पार्किंग में कार में बैठा था तो वे एक स्पोर्ट्स फटीग में आए और बगैर किसी कारण मेरी मां और बहन के साथ बदतमीजी करने लगे. वे व्यवस्था के खिलाफ मानसिकता के व्यक्ति हैं. ऐसे बदतमीज, अप्रिय और दंभी आदमी से आप व्यवस्था बनाने की कैसे उम्मीद कर सकते हैं.
जावेद ट्राली

कर्तव्यप्रिय, सिरफिरे या राष्ट्र विरोधी अधिकारी हैं रथ?

मूल रूप से उड़ीसा के निवासी रथ जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से पढ़े-लिखे हैं. उनकी रूचि कविता में है. उनकी अंग्रेजी कविताओं का पहला संग्रह “मुझे अपनाओं, श्रीनगर” 2012 में आया.

दिवंगत कश्मीरी-अमेरिकी कवि आगा शाहिद अली से प्रभावित रथ ने अपनी पहली कविता “पिंडी, पिंडी, पिंडी” लिखी थी. इसमें 1989 में कश्मीर की आजादी के लिए एलओसी फांद कर हथियारों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाले हजारों कश्मीरी युवाओं की गाथा है.

पिंडी, पिंडी, पिंडी

मैं 1989 हूं और अनुभवी भी

रात भर नाप सकता हूं

अपरिचित वन-प्रांत

जाने-पहचाने पर्वत

रेशम कीड़ों के नीचे

नहीं है जल

न ही है कोई कैंडी रैपर

बीड़ी भी नहीं पी सकता, न ही खांस सकता हूं

विवाह-गीतों की प्रतिध्वनियां भी नहीं

नींद से अधमूदी आंखें

रात के अंधेरे को चीरती प्रकाश यंत्रों के घेरे में

दूर कही है लाइट मशीन गन

रथ की दूसरी कविता

गवकादल

तुम सात हैरान-परेशान सिपाही

आये हो आठ मृत लाशों को उठाने

क्रोधित पर असहाय, मददगार पर बदकिस्मत

वे ट्रक पर लाद, चले गए

पुलिस कंट्रोल रूम

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रथ की प्रशंसा और निंदा में जम्मू-कश्मीर के फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप भरे परे हैं. उनके पोस्ट और उनके काम के स्टाइल के आधार पर कुछ लोग उन्हें कर्तव्यनिष्ठ व उच्च नैतिकता के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं तो कुछ उन्हें सिरफिरे करार दे रहे हैं. लोग उनके ट्रैफि अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर भी सवाल उठा रहे हैं.

घाटी के विवादित सियासी मुद्दों पर रथ लगातार लिखते रहे हैं. उन्होंने कश्मीर के तथाकथित सामूहिक कब्रों पर लिखा है और 1990 में सीआरपीएफ के हाथों 50 से ज्यादा मारे गए प्रदर्शनकारियों के बारे में भी सवाल उठाया है. कुछ टिप्पणीकारों ने तो रथ को “राष्ट्र विरोधी”, “आज़ादी के पक्षधर”, “कश्मीर के पक्षकार”, “विद्रोही” और “धोखेबाज़” तक करार दिया है. पर रथ पर ऐसी किसी बात का कोई प्रभाव नहीं दिखता. बल्कि इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक लेख में तो उन्होंने अर्नब गोस्वामी की जबरदस्त आलोचना की थी. आईबी की जांच के बाद भी रथ ने “द वायर” के लिए बगैर सरकारी अनुमति के दर्जन भर से ज्यादा लेख लिखे हैं. वे अब भी ऑनलाइन पोर्टल के लिए लिख रहे हैं.

उधर, अपनी रिपोर्ट में आईबी ने रथ के लेखों से जम्मू- कश्मीर पुलिस और सैन्य बलों के मनोबल पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों की चेतावनी दी है.

दिल्ली और जम्मू के बीच दूरियां

गृह मंत्रालय से संवाद के मामले में राज्य सरकार खामोश है. इस बीच 8 फरवरी, 2018 को राज्य सरकार ने चुपचाप रथ को डीआईजी से पदोन्नत कर आईजीपी ट्रैफिक बना दिया. अगर सरकार के एक उच्च सूत्रों पर विश्वास करे तो मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई जिस कैबिनेट बैठक में रथ को पदोन्नत करने का फैसला हुआ उसमें पहले से यह विषय शामिल नहीं था.

सूत्रों के मुताबिक पदोन्नति के लिए 18 साल की वरिष्ठता के कारण रथ के नाम पर विभागीय पदोन्नति समिति ने पहले ही मंजूरी दे दी थी. हालांकि अंतिम अनुमति के लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी थी. जिसे शाम में सरकार ने पूरी की और उन्हें रैंक पदोन्नति देते हुए अन्य अधिकारियों के साथ नई जगह तबादला कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के नेता और उप मुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह और एक आईपीएस अधिकारी अलग से मुख्यमंत्री से मिले और रथ को आईजीपी, ट्रैफिक बनाने का सुझाव दिया. “द क्विंट” के पास उपलब्ध डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि इस मामले में मुख्यमंत्री को अन्धकार में रखा गया. उन्हें रथ के खिलाफ आरोपों की जानकारी नहीं दी गई. हालांकि इस बारे में समिति के सदस्यों की राय नहीं मिला.

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस बारे में राज्य सरकार ने नार्थ ब्लाक से कोई सूचना साझा नहीं की है और न ही अबतक रथ पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. समझा जाता है कि गृह मंत्रालय राज्य सरकार से रथ के रैंक प्रमोशन के बारे में पूछताछ करेगी.

इस बारे में रथ ने “द क्विंट” के किसी फोन और संवाद का जवाब नहीं दिया.

(लेखक श्रीनगर के पत्रकार हैं. इनसे @ahmedalifayyazपर संपर्क किया जा सकता है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT