advertisement
बेंगलुरु में तलाकशुदा एक आईपीएस दंपत्ति का विवाद सामने आया है. यहां एक एसपी अपने बच्चों से मिलने की जिद को लेकर पूर्व पत्नी के निवास पर धरने पर बैठ गये. इसके बाद पूर्व पत्नी ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पुलिस बुला लिया.
कलबुर्गी इंटरनल सेक्युरिटी डिविजन में एसपी अरूण रंगराजन 9 फरवरी की देर शाम सफेद कपड़े में वसंत नगर में अपनी तलाकशुदा पत्नी के घर पहुंचे, जिसके बाद पूर्व पत्नी पर बच्चों से नहीं मिलने देने का आरोप लगाते हुए वहां धरने पर बैठ गये.
आईपीएस अधिकारी के धरने से विवाद खड़ा हो गया. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ गई और मीडियाकर्मी वहां पहुंच गये. रंगराजन की पूर्व पत्नी और उप महाकमांडेंट (होमगार्ड) इलक्किया करूणागरन ने यह शिकायत करते हुए पुलिस बुला ली कि वह उनसे झगड़ा कर रहे हैं.
मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए रंगराजन ने कहा, 'आप यहां कुछ समय से हैं. क्या आपने मुझे उनसे झगड़ते देखा है? लेकिन उन्होंने यह कहते हुए पुलिस बुला ली कि मैं उनसे झगड़ रहा हूं.'
उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि वह किस नियम के तहत उनसे वहां से चले जाने को कह रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने तो कोई हंगामा किया नहीं है.
उन्होंने कहा, 'हमारा प्रेम विवाह हुआ था. मैं नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में तैनात थे जहां हमारी शादी हुई, लेकिन सालभर में मतभेद सामने आने लगे. बाद में उनके कहने पर हमने कर्नाटक कैडर का चुनाव किया. लेकिन यहां आने के बाद हमारा तलाक हो गया.'
पुलिस के अनुसार बाद में रंगराजन को अपने दो बच्चों से मिलने दिया गया जिसके बाद वह वहां से चले गये.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)