Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बच्चों से मिलने के लिए पूर्व पत्नी के घर धरने पर बैठे IPS अधिकारी 

बच्चों से मिलने के लिए पूर्व पत्नी के घर धरने पर बैठे IPS अधिकारी 

IPS अधिकारी पूर्व पत्नी पर बच्चों से नहीं मिलने देने का आरोप लगाते हुए वहां धरने पर बैठ गये

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बच्चों से मिलने के लिए पूर्व पत्नी के घर धरने पर बैठे IPS अधिकारी
i
बच्चों से मिलने के लिए पूर्व पत्नी के घर धरने पर बैठे IPS अधिकारी
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

बेंगलुरु में तलाकशुदा एक आईपीएस दंपत्ति का विवाद सामने आया है. यहां एक एसपी अपने बच्चों से मिलने की जिद को लेकर पूर्व पत्नी के निवास पर धरने पर बैठ गये. इसके बाद पूर्व पत्नी ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पुलिस बुला लिया.

कलबुर्गी इंटरनल सेक्युरिटी डिविजन में एसपी अरूण रंगराजन 9 फरवरी की देर शाम सफेद कपड़े में वसंत नगर में अपनी तलाकशुदा पत्नी के घर पहुंचे, जिसके बाद पूर्व पत्नी पर बच्चों से नहीं मिलने देने का आरोप लगाते हुए वहां धरने पर बैठ गये.

IPS अधिकारी की पुलिस से शिकायात

आईपीएस अधिकारी के धरने से विवाद खड़ा हो गया. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ गई और मीडियाकर्मी वहां पहुंच गये. रंगराजन की पूर्व पत्नी और उप महाकमांडेंट (होमगार्ड) इलक्किया करूणागरन ने यह शिकायत करते हुए पुलिस बुला ली कि वह उनसे झगड़ा कर रहे हैं.

पुलिस दुविधा में फंस गयी कि कैसे इस मामले को निपटाया जाए क्योंकि रंगराजन एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. पुलिस ने उनसे वहां से चले जाने का अनुरोध किया. इस पर रंगराजन ने सवाल किया, ‘क्या मैं यहां हंगामा कर रहा हूं? मैं बस यहां बैठा हूं.’

मीडिया से बोले आईपीएस अधिकारी

मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए रंगराजन ने कहा, 'आप यहां कुछ समय से हैं. क्या आपने मुझे उनसे झगड़ते देखा है? लेकिन उन्होंने यह कहते हुए पुलिस बुला ली कि मैं उनसे झगड़ रहा हूं.'

उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि वह किस नियम के तहत उनसे वहां से चले जाने को कह रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने तो कोई हंगामा किया नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हमारा प्रेम विवाह हुआ था. मैं नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में तैनात थे जहां हमारी शादी हुई, लेकिन सालभर में मतभेद सामने आने लगे. बाद में उनके कहने पर हमने कर्नाटक कैडर का चुनाव किया. लेकिन यहां आने के बाद हमारा तलाक हो गया.'

पुलिस के अनुसार बाद में रंगराजन को अपने दो बच्चों से मिलने दिया गया जिसके बाद वह वहां से चले गये.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT