Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्रिसमस पर IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज, जानिए किराये से लेकर सबकुछ

क्रिसमस पर IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज, जानिए किराये से लेकर सबकुछ

IRCTC ने क्रिसमस वेकेशन स्पेशल टूर पैकेज का किराया आकर्षक रखा गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
IRCTC Christmas Tour Package: आईआरसीटीसी ने क्रिसमस पर नए टूर प्लान का ऐलान किया है.
i
IRCTC Christmas Tour Package: आईआरसीटीसी ने क्रिसमस पर नए टूर प्लान का ऐलान किया है.
(फोटो- I stock)

advertisement

IRCTC ने क्रिसमस पर घूमने वालों के लिए एक शानदार पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज का नाम Xmas Vacation Special रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को हैदराबाद, अजंता,एलोरा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity), अहमदाबाद और गोवा की सैर कराई जाएगी. यात्री रास्ते में कई जगहों पर बोर्डिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को ट्रेन का शेड्यूल देखना होगा.

Xmas Vacation Special टूर पैकेज का किराया

IRCTC ने Xmas Vacation Special टूर पैकेज के लिए एक वयस्क यात्री को करीब 11 हजार 680 रुपए देने होंगे. यात्रियों को इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन के स्लीपर क्लास में यात्रा कराई जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां-कहां घुमाएगी ट्रेन

आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज को भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) योजना के तहत चला रहा है. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री Kottayam , Ernakulam Town , Thrissur, Ottappalam, Palakkad Jn, Podanur Jn, Erode Jn, Madurai , Trivandrum , Kollam और Salem स्टेशनों से यात्रा कर सकेंगे. यह ट्रेन रात मदुरै से रात 12.05 बजे चलेगी. 25 दिसंबर को यह ट्रेन औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर रहेगी. यात्रियों को ऐलोरा घुमाने के लिए ले जाया जाएगा. ट्रेन का टूर 30 दिसंबर को खत्म होगा.

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज पर यात्रियों को यात्रा के दौरान रास्ते में धर्मशालाओं और हॉल में ठहराया जाएगा. इसके अलावा सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी दिया जाएगा. एक दिन में एक लीटर पानी की बोतल भी दी जाएगी. रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी. यात्रा के दौरान गाइड और ट्रेन की सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाएगा. अगर यात्री को रास्ते में किसी भी तरह की अतिरिक्त सुविधा चाहिए, तो उसके लिए अलग से पैसे देने होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT