Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होली पर उत्तर भारत में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

होली पर उत्तर भारत में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

उत्तरी रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारतीय रेलवे होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
i
भारतीय रेलवे होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
(फाइल फोटो: Twitter)

advertisement

IRCTC Holi Special Trains 2019: होली के त्योहार के दौरान बस और रेलवे मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में भीड़ को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने होली पर कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार है.

आनंद विहार से लखनऊ

ट्रेन नंबर 04414 - 12 मार्च 2019 से 21 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और गुरुवार आनंद विहार से लखनऊ जाएगी और 13 मार्च से 22 मार्च तक हर बुधवार और शुक्रवार ट्रेन नंबर 04413 लखनऊ से आनंद विहार आएगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन होगा.

आनंद विहार से वैष्णो देवी

ट्रेन नंबर 04401- ये ट्रेन 11 मार्च 2019 से 21 मार्च 2019 तक हर सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 04402, 13 मार्च 2019 से 22 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार कटरा से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर होगा.

नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल

ट्रेन नंबर 09005 - 1 मार्च से 22 मार्च 2019 तक हर शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 09006, 2 मार्च से 23 मार्च तक हर शनिवार को नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज वडोदरा और कोटा स्टेशन पर होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नंगल डैम से लखनऊ

ट्रेन नंबर 04502 - 11 मार्च से 18 मार्च 2019 तक ये ट्रेन हर सोमवार को नंगल डैम से लखनऊ के लिए रवाना होगी. ट्रेन नंबर 04502, 12 मार्च से 19 मार्च तक हर मंगलवार को लखनऊ से नंगल डैम के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज रूप नगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जगधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर होगा.

बठिंडा से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04998- ये ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक हर रविवार बठिंडा से वाराणसी के लिए रवाना होगी. वहीं ट्रेन नंबर 04997 - 11 मार्च से 25 मार्च 2019 तक हर सोमवार वाराणसी से बठिंडा के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज, रामपुरा फुल, बामला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, जगधरी, सहारनपुर, रुड़की, लश्कर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर होगा.

वैष्णो देवी से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04612- ये ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक हर रविवार वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के लिए रवाना होगी. वहीं ट्रेन नंबर 04622, 12 मार्च से 26 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार वाराणसी से कटरा के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज उधमपुर, जम्मू-तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, जगधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Mar 2019,04:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT