Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्मी के सीजन के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू

गर्मी के सीजन के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू

भारतीय रेलवे गर्मी की छुट्टियों के लिए यात्रियों के लिए लेकर आया है स्पेशल ट्रेनें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारतीय रेल 
i
भारतीय रेल 
(फाइल फोटो: Twitter)

advertisement

भारतीय रेलवे गर्मी की छुट्टियों के लिए यात्रियों के लिए लेकर आया है स्पेशल ट्रेनें. रेलवे के अलग-अलग जोन के मुताबिक ये ट्रेनें चलेंगी. पश्चिमी रेलवे 5 समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. वहीं दक्षिण मध्य रेलवे भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा. मध्य रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, 5 स्पेशल ट्रेन अप्रैल के महीने से शुरू होंगी. इन ट्रेन में 4 स्पेशल ट्रेन मुंबई से चलेंगी, वहीं 1 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से चलेगी. ये 5 ट्रेन 136 फेरे लगाएंगी. इन ट्रेनों के टिकट रिजर्वेशन काउंटर और IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर बुक किए जा सकते हैं. सामान्य क्लास के टिकट यूटीएस ऐप से खरीदे जा सकते हैं.

साप्ताहिक चलने वाली पुणे-सावंतवाडी

इस ट्रेन का नंबर 01411 है. ये ट्रेन 5 अप्रैल से हर शुक्रवार को 4.55 बजे चलेगी. ये ट्रेन 7 जून तक चलेगी. सावंतवाडी ये ट्रेन उसी दिन 8 बजे पहुंचेगी. वहीं सावंतवाडी से ट्रेन नंबर 01412 रात 8.30 बजे चलेगी. ये ट्रेन सावंतवाडी रोड से हर रविवार को चलेगी. ट्रेन 4 अप्रैल से शुरू होकर और 9 जून तक चलेगी. ये रेल लोनावाला, पनवेल रोहा, खेड़, चिपलुन जैसे कई स्ट्रेशनों पर रुकेगी.

पनवेल से सावंतवाडी रोड स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलेगी. 01412 ट्रेन नंबर की ट्रेन पनवेल से हर शनिवार और रविवार 6 अप्रैल से 9 जून तक चलेगी. 01414 ट्रेन सावंतवाडी से हर शुक्रवार और शनिवार को रात 8.30 बजे चलेगी. ये ट्रेन 5 अप्रैल से 8 जून तक चलेगी.

मुंबई से दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन

इस ट्रेन का नंबर 09005 और 09006 होगा. ये ट्रेन हर रविवार और शुक्रवार को मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी. ट्रेन 12 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी. नई दिल्ली से ये ट्रेन सोमवार और शनिवार को दोपहर 2.50 बजे चलेगी. ट्रेन कोटा और वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी.

बांद्रा टर्मिनस से मंगलौर

ट्रेन नंबर 09009 और 09010 बांद्रा टर्मिनस से मंगलौर के बीच चलेगी. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर मंगलवार को शाम 7.45 बजे चलेगी. ट्रेन 16 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी. वहीं मंगलौर से ट्रेन नंबर 09010 हर बुधवार को 11 बजे रात में चलेगी. ये ट्रेन 17 अप्रैल से 5 जून तक चलेगी.

बांद्रा टर्मिनस और गांधीधाम

ट्रेन नंबर 09433 और 09434 के बीच 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार 00.25 पर छूटेगी और गांधीधाम 1.50 बजे पहुंचेगी. गांधीधाम से ट्रेन हर शनिवार को 16.35 बजे चलेगी.

बांद्रा टर्मिनस से इंदौर

ट्रेन नंबर 09023 और 09024 बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के बीच हर सप्ताह चलेगी. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 13.05 बजे हर शनिवार को चलेगी. 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी. वहीं इंदौर से ये ट्रेन शुक्रवार को 16.5 बजे चलेगी.

अहमदाबाद से दिल्ली सराई रोहिल्ला सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09413 और 09414 इस रूट पर चलेगी. ये ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून के बीच रहेगी. ट्रेन हर शनिवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे निकलेगी. दिल्ली सराई रोहिला से ट्रेन हर रविवार 15.50 बजे चलेगी.

यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन

ये ट्रेन नंबर 06521 के बीच चलेगी. ये ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक चलेगी. ट्रेन यशवंतपुर से 6.30 बजे चलेगी. हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन 06522 रात 8 बजे 8 अप्रैल को चलेगी. ट्रेन 24 जून तक चलेगी.

चेन्नई सेंट्रल से अहमदाबाद

चेन्नई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच हर शनिवार को ट्रेन नंबर 06051 चलेगी. ये ट्रेन 6 अप्रैल से शुरू होगी और 29 जून तक चलेगी. वहीं अहमदाबाद से ट्रेन 9.40 बजे 8 अप्रैल से चलेगी. ये ट्रेन 1 जुलाई तक रहेगी.

चेन्नई सेंट्रल से संतरागाछी

ये ट्रेन नंबर 060583 से अप्रैल को शुरू होगी और 26 जून तक चलेगी. ये ट्रेन हर बुधवार को चलेगी. वहीं संतरागाछी से ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को चलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2019,02:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT