advertisement
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 28 फरवरी 2020 (शुक्रवार) को 545 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इन रद्द ट्रेनों में 400 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, 145 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. आज कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट में स्पेशल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, मेल, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस समेत कई रेलगाड़ियां शामिल हैं. रूट की बात करें तो दिल्ली , यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें आज कैंसिल हो गई हैं.
आज रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हम पूरी तरह के कैंसिल और आंशिक रूप से रद्द हुई ट्रेनों की अलग-अलग लिस्ट नीचे उपलब्ध करा रहे हैं. ट्रेन यात्री आज सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आज बड़ी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा शुक्रवार को 26 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. वहीं 23 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. अगर आपकी ट्रेन ऊपर बताई गई लिस्ट में शामिल नहीं है, तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)