Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC आज शुरू कर रही ‘डिवाइन महाराष्ट्र’ टूरिस्ट ट्रेन, जानें रूट

IRCTC आज शुरू कर रही ‘डिवाइन महाराष्ट्र’ टूरिस्ट ट्रेन, जानें रूट

Divine Maharashtra train: आज 8 जनवरी से ‘डिवाइन महाराष्ट्र ‘ पर्यटक ट्रेन का शुरू कर रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Divine Maharashtra tourist train: IRCTC आज शुरू हो रही ‘डिवाइन महाराष्ट्र’ टूरिस्ट ट्रेन 
i
Divine Maharashtra tourist train: IRCTC आज शुरू हो रही ‘डिवाइन महाराष्ट्र’ टूरिस्ट ट्रेन 
(फोटो- i stock)

advertisement

Divine Maharashtra tourist train: भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) मध्य भारत के प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करने के लिए आज 8 जनवरी से 'डिवाइन महाराष्ट्र ' पर्यटक ट्रेन शुरू कर रहा है.

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने कहा, "ट्रेन 8 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एसी डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन 'डिवाइन महाराष्ट्र' शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय यात्रा दिल्ली से 8 जनवरी को शुरू होगी और 12 जनवरी को खत्म होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Divine Maharashtra train: ज्योर्तिलिंगों को कबर किया जाएगा

डिवाइन महाराष्ट्र ट्रेन चार रात और पांच दिन में मध्य भारत में प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करेगी. इस यात्रा में दो ज्योर्तिलिंगों- महाराष्ट्र के नासिक में यंबकेश्वर शिव मंदिर और औरंगाबाद में घृष्णेश्वर, शिरडी साई और शनि मंदिरों और यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल एलोरा गुफाओं को कवर किया जाएगा.

Divine Maharashtra train: ट्रेन में निजी सुरक्षा गार्ड

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि इस नई डीलक्स पर्यटक ट्रेन में दो बढ़िया भोजन रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, कोचों में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाज सहित कई सुविधाएं हैं. ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों के रूप में सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है. आईआरसीटीसी ने ट्रेन में निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं.

इस महाराष्ट्र डिवाइन ट्रेन को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल 'देखो अपना देश' की तर्ज पर तैयार किया गया है. टूर पैकेज की लागत घरेलू पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति 24,120 रुपये से शुरू होती है. यात्रा के दौरान सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरती जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT