Home News India Kashi Mahakal Express ट्रेन के रूट से लेकर किराया और टाइम टेबल तक
Kashi Mahakal Express ट्रेन के रूट से लेकर किराया और टाइम टेबल तक
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Kashi-Mahakal Express Route, Fare and Timing: काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी जानें जरूरी बातें.
(फोटो- Twitter)
✕
advertisement
तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस की कॉमर्शियल शुरुआत 20 फरवरी से होगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलाया जाएगा. इसमें एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित है. ट्रेन में भगवान शिव के लिए सीट आरक्षित करने के फैसले पर रेलवे प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि ‘भोले बाबा’ के लिए स्थायी तौर एक सीट आरक्षित की जाए.
अगर आप भी काशी महाकाल एक्सप्रेस से महाकाल के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जानिए ट्रेन रूट से लेकर किराए तक के बारे में-
Kashi-Mahakal Express Train Route: कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन
रेलवे ने आईआरसीटीसी संचालित तीसरी सेवा शुरू की है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मध्य प्रदेश के इंदौर तक जाएगी.
Kashi-Mahakal Express Train Timing: ट्रेन का समय
ट्रेन नंबर 82401 मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी से चलकर शाम 7:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां से कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 82402 इंदौर से बुधवार और शुक्रवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर रात 11:40 बजे कानपुर, 1:20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 6 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी.
ट्रेन नंबर 82403 हर रविवार दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से चलकर इलाहाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी, जबकि 82404 एक्सप्रेस हर सोमवार सुबह 10:55 बजे इंदौर से चलकर रात 11:40 बजे कानपुर, 2:35 बजे इलाहाबाद होते हुए सुबह पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Kashi-Mahakal Express Train Fare: ट्रेन का किराया
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, काशी महाकाल एक्सप्रेस का किराया वाराणसी से इंदौर के बीच प्रति व्यक्ति 1951 रुपये है.
Kashi-Mahakal Express Booking Online यहां से बुक करें टिकट
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल मोबाइल ऐप Irctc Rail Connect के जरिए काशी महाकाल एक्सप्रेस का टिकट बुक कराया जा सकता है. यात्री सफर से 120 दिन पहले तक का टिकट बुक कर पाएंगे.