Premium Tatkal Ticket: जानिए IRCTC की इस सेवा से जुड़ी खास बातें

प्रीमियम तत्काल टिकट के बारे में जानिए कुछ अहम बातें

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेल से सफर करते हैं.
i
हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेल से सफर करते हैं.
(फोटो: iStock)

advertisement

हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेल से सफर करते हैं. इसमें से लाखों लोग तत्काल टिकट की सुविधा लेकर  यात्रा करते हैं. इससे लोगों को इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन में भी कंफर्म सीट मिल जाती है. लेकिन तत्काल टिकट हासिल करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती हैं. ऐसे में कई बार तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता.


लेकिन इसका भी एक खास विकल्प रेलवे के पास मौजूद है. साल 2014 में सरकार नें प्रीमियम तत्काल टिकट की शुरुआत की थी. प्रीमियम तत्काल टिकट आम तत्काल टिकट की तरह ही होती है, बस इसका किराया तत्काल टिकट से थोड़ा ज्यादा होता है.

तो आइए आपको प्रीमियम तत्काल टिकट के बारे में बताते है कुछ अहम बातें-

तत्काल टिकट के लिए तय किए गए समय के मुताबिक ही प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग की जाती है.

तत्काल की तरह AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बुकिंग शुरू होती है. इसी तरह NON-AC टिकट के लिए सुबह 11 से 12 बजे तक बुकिंग की जाती है.

इसके तहत डायनामिक भाड़ा वसूला जाता है. यानि डिमांड के हिसाब से इसकी कीमत घटती-बढ़ती-घटती रहती है.

IRCTC के नियम के हिसाब से किसी ट्रैवल एजेंट को प्रीमियम तत्काल की बुकिंग करने की इजाजत नहीं है.

इस सुविधा के तहते सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलता है. यानि इसके तहत वेटिंग लिस्ट या RAC श्रेणी के टिकट नहीं बुक किए जा सकते हैं.

सिर्फ इंटरनेट यानि कि ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही प्रीमियम तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं.

प्रीमियम तत्काल के तहत टिकट बुक कराने वालों को किसी तरह की छूट नहीं मिलती है. बच्चों के लिए भी पूरी राशि देनी पड़ती है.

प्रीमियम तत्काल बुक करते समय आइडेंटिटी कार्ड नंबर की जरूरत होती है. अगर दो या दो से ज्यादा लोगों ने एक साथ टिकट बुक किया है तो उनमें से कम से कम एक व्यक्ति को ट्रेन में चलते वक्त अपना आइडेंटिटी कार्ड अपने पास रखना अनिवार्य होगा.

प्रीमियम तत्काल टिकट को कैंसिल कराने पर कोई राशि वापस नहीं मिलती. यानि इस सुविधा के तहत रिफंड की कोई व्यवस्था नहीं है. इसका मतलब ये है कि जब आपका सफर बिल्कुल पक्का हो तभी आप इसका इस्तेमाल करें.

तत्काल टिकट बुक करते वक्त बाकी जो भी नियम हैं वो सभी नियम प्रीमियम तत्काल पर भी लागू होते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे बुक करें Premium Tatkal Ticket?

प्रीमियम तत्काल टिकट भी आप वैसे ही बुक कर सकते हैं, जिस तरह साधारण तत्काल टिकट बुक करते हैं.

आप प्रीमियम तत्काल टिकट को अन्य ट्रैवल वेबसाइट के जरिए बुक नहीं कर सकते हैं. आप इसे रेलवे के काउंटर पर भी जाकर बुक नहीं कर सकते हैं. यानी आप प्रीमियम तत्काल टिकट को सिर्फ रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in पर लॉग इन करके ही बुक कर सकते हैं.

ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि आप प्रीमियम तत्काल टिकट को बुक करने के बाद कैंसिल नहीं कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT