advertisement
आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के जरिए अब आप ओला कैब सर्विस ले सकते हैं. इसके तहत रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए ओला कैब बुक कराया जा सकेगा.
ओला के साथ ये पायलट प्रोजेक्ट 6 महीने के लिए शुरू किया गया है. अगर ये प्रोजेक्ट कामयाब रहा, तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा. फिलहाल 110 स्टेशनों के लिए ये सर्विस शुरू की गई है.
इसमें एक सुविधा ये भी होगी कि यात्री चाहें तो वो 7 दिन पहले भी कैब बुक करा सकेंगे. IRCTC वेबसाइट पर रेल टिकट बुक कराने के साथ ही पहले से ही कई और आॅप्शन भी दिए गए हैं. इनमें अब ओला कैब बुकिंग को जोड़ दिया गया है.
IRCTC ने बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत ओला की सभी सर्विसेज जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि उपलब्ध होंगी.
वहीं स्टेशनों पर उपलब्ध IRCTC आउटलेट और ओला के कियोस्क के जरिये भी कैब की बुकिंग की जा सकेगी. अब वेबसाइट पर यात्रियों को रेल टिकट, कैब सर्विस, टूर पैकेज और खाने के अलावा कई सुविधाएं मिलेंगी.
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)