advertisement
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश में ज्यादातर ट्रेन टिकट बेचता है. ट्रेन के टिकट बुकिंग की सुविधा इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. आईआरसीटीसी के नए नियम के मुताबिक, अब आप रेल टिकट की बुकिंग में पैसों की बचत कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद आईआरसीटीसी ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से दी है.
मतलब, केंद्र सरकार डिजिटल ट्रांजेक्शन पर लगातार जोर दे रही है. तो आईआरसीटीसी भी कैशलेस ट्रेन टिकट बुकिंग पर पैसों की बचत की बात कर रहा है.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया:
''क्या आप पैसों की बचत करना चाहते हैं? 1 लाख रुपये तक के लेन-देन पर जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज का लाभ उठाने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग करें.''
वहीं ऑनलाइन रेल टिकट का भुगतान यूपीआई से करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी सर्विस चार्ज में 50 प्रतिशत तक छूट देगा. यूपीआई से पेमेंट करने वाले यात्रियों को एसी टिकट के लिए 30 की बजाए 20 रुपए और स्लीपर टिकट के लिए 20 रुपए की जगह 10 रुपए ही देने होंगे.
आईआरसीटीसी ये सुविधा देने के लिए वेबसाइट और ऐप अपडेट कर रहा है. इस महीने के अंत तक यात्रियों को यह सुविधा मिल सकती है. वेबसाइट और ऐप अपडेट होने तक आईआरसीटीसी यूपीआई से भुगतान करने वाले एक हजार यात्रियों को रोजाना 500 रुपए का कैशबैक दे रहा है. इन्हें ड्रॉ के जरिए चुना जाता है.
भारतीय रेलवे के नौ लाख टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक किए जाते हैं, जिनमें से करीब 1 लाख लोग यूपीआई से टिकट के लिए पेमेंट करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)