IRCTC Uttar Bharat Darshan Yatra: सिर्फ 9000 में घूमें ये 4 जगह

आईआरसीटीसी उत्तर भारत दर्शन यात्रा धार्मिक स्थानों के साथ-साथ पहाड़ों की यात्रा भी करवाई जाएगी. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
IRCTC Uttar Bharat Darshan Yatra: जानें पैकेज की कीमत
i
IRCTC Uttar Bharat Darshan Yatra: जानें पैकेज की कीमत
(फोटो:PTI)

advertisement

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) गर्मियों की छुट्टियों में लोगों के लिए घूमने के तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आ रहा है. इसी कड़ी में IRCTC ने Uttar Bharat Darshan Yatra नाम से टूर पैकेज निकाला है. इस पैकेज के लिए यात्रा 13 जून 2019 से शुरू होगी.

आईआरसीटीसी उत्तर भारत दर्शन यात्रा धार्मिक स्थानों के साथ-साथ पहाड़ों की यात्रा भी करवाई जाएगी. इसमें आपको अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे.

IRCTC Uttar Bharat Darshan Yatra की कीमत

अगर आप 3rd क्लास एसी से यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी भारत दर्शन टूर पैकेज की कीमत 11,550 पड़ेगी, वहीं स्लीपर क्लास से यात्रा करने पर ये खर्च 9,450 रुपए पड़ेगा. इस यात्रा में ट्रेन टिकट के अलावा आपको रुकने के लिए जगह, तीनों टाइम शुद्ध शाकाहारी खाना, टूरिस्ट बसें, सिक्योरिटी जैसी कई चीजें दी जाएंगी.

ये यात्रा इंदौर से शुरू होगी. इसके अलावा, कोच नंबर, सीट नंबर की जानकारी यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले बता दी जाएगी. यात्री अधिक जानकारी के लिए IRCTC ऑफिसर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC Bharat Darshan Yatra में हो सकता है बदलाव

IRCTC Uttar Bharat tour पैकेज में बदलाव हो सकता है इसलिए यात्रियों को ये सुझाव दिया जाता है कि वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपडेट रहें. इसके अलावा यात्रियों को स्टेशन पर सही समय पर पहुंचने की सलाह भी दी जाती है. देर से आने पर आईआरसीटीसी किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेगा.

IRCTC के अनुसार, IRCTC Uttar Bharat tour में एंट्रेंस फीस या दर्शन टिकट, गाइड का खर्च शामिल नहीं है. इन सबका भुगतान यात्री को खुद करना होगा. आईआरसीटीसी ने यात्रियों को टिकट बुक करने से पहले सभी नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी है, जिससे आगे चलकर किसी भी तरह की कोई कंफ्यूजन ना हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT