advertisement
मणिपुर में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) हटाने की मांग को लेकर पिछले 16 साल से धरने पर बैठी इरोम शर्मिला ने अपना अनशन खत्म कर दिया है.
शर्मिला के वकील के मुताबिक, उन्होंने 10,000 रुपये का बॉन्ड भी कोर्ट में भर दिया है.
अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में इरोम शर्मिला ने कहा कि वे चुनावी राजनीति में भाग लेकर मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहेंगी. इससे पहले वो बता चुकी हैं कि वे अब शादी कर परिवार भी बसाना चाहती हैं.
इरोम के मुताबिक, AFSPA के खिलाफ उनकी जंग अभी भी जारी रहेगी.
इरोम साल 2000 के नवंबर महीने में सुरक्षाबलों द्वारा 10 नागरिकों की कथित हत्या के विरोध में धरने पर बैठ गई थीं. उनकी मांग पूर्वोत्तर के राज्यों से AFSPA हटाने की थी. इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए इरोम शर्मिला ने कहा,
इरोम शर्मिला इस मौके पर भावुक भी हो गईं. इरोम ने कहा कि वे अहिंसा का रास्ता अपनाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined