advertisement
श्रीश्री रविशंकर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से बातचीत शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन आईएस ने एक सिर कटे व्यक्ति की तस्वीर भेजकर इस प्रयास पर उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.
श्रीश्री रविशंकर ने दिल्ली के यमुना खादर में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एनजीटी के जुर्माने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन’ पर जो पांच करोड़ रुपये जुर्माना लगाने का फैसला दिया था, वह राजनीति से प्रेरित था.
रविशंकर ने त्रिपुरा में कई बैठकें करके देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति लाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)