Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FAQ: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच क्या वहां घूमने जाना सुरक्षित है?

FAQ: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच क्या वहां घूमने जाना सुरक्षित है?

ब्रिटेन, भारत, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक द्वीप राष्ट्र श्रीलंका की यात्रा को लेकर फिर से विचार कर रहे हैं.

मैत्रेयी रमेश
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>श्रीलंका </p></div>
i

श्रीलंका

(फाइल फोटो- क्विंट)

advertisement

श्रीलंका (Sri Lanka) में जारी आर्थिक संकट (Economic Crisis) ने वहां के पर्यटन (Tourism) को भी भारी नुकसान पहुंचाया है, जो देश की जीडीपी का करीब 5% हैं. हालांकि टूरिज्म से देश को फॉरेन करंसी मिलने में मदद मिलती है, लेकिन श्रीलंका की स्थिति फिलहाल यात्रा के लिए अनुकूल नहीं है, देश में हर दिन 13-13 घंटे बिजली कटौती हो रही है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ब्रिटेन, भारत, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक द्वीप राष्ट्र श्रीलंका की यात्रा को लेकर फिर से विचार कर रहे हैं. तो, क्या श्रीलंका की यात्रा करना सुरक्षित है? क्या भारत ने कोई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है? जानिए...

मेरे पास श्रीलंका के लिए टूरिस्ट वीजा है. क्या मैं वहां जा सकता/सकती हूं?

हां, बिल्कुल. श्रीलंका ने विदेशी पर्यटकों के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई है. हालांकि आप वहां जहां भी ठहरने वाले हैं वहां पर फोन करके सभी चीजें जरूर सुनिश्चित कर लें.

क्या श्रीलंका की यात्रा करना ठीक होगा?

द क्विंट से बात करने वाले कम से कम तीन ट्रैवल एजेंटों ने कहा कि घूमने-फिरने के लिए श्रीलंका की यात्रा करना उचित नहीं होगा, उन्होंने कहा कि देश में सुरक्षा की स्थिति फिलहाल पर्यटन के लिए अनुकूल नहीं है.

कनाडा और यूके ने तो सलाह दी है कि, खासकर कोलंबो में शॉर्ट नोटिसों पर वहां कभी भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है.

लोकल होटल और अन्य व्यापारी कोई उपल्बध नहीं है 

मद्रास ट्रैवल्स एंड टूर्स के नीलम कुमार ने कहा वो गर्मी के महीने में श्रीलंका की कई यात्राओं की योजना बनाते हैं, लेकिन अब वे लोगों से वहां जाने की योजना को रद्द करने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हमने उन लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी श्रीलंका जाने की यात्रा कैंसिल करें. हम कोई नई बुकिंग भी नहीं ले रहे हैं. मुख्य कारण यह है कि हम वहां के किसी भी होटल या स्थानीय बस/कार ड्रइवरों से संपर्क नहीं कर पा रहे. अगर आप श्रीलंका चले भी गए तो आप वहां कहां ठहरेंगे? आप वहां ट्रैवल कैसे करेंगे? अच्छा यही होगा कि अपनी यात्रा को कैंसिल कर दें."

वहीं थॉमस कुक (इंडिया), हॉलिडे के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड राजीव काले ने बताया कि, हम श्रीलंका से अपने कई कस्टमर्स को वापस घर लाने के लिए संबंधित लोगों से संपर्क कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम लगातार अपने श्रीलंका के लोकल पार्टर्नर्स और एयरलाइन वालों से अपने कस्टमर्स को सुरक्षित वापस भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं.

सुरक्षा कारण

एक ट्रैवल स्टार्ट-अप ने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी अनिश्चितता है, इसलिए वे अपने ग्रहकों से यात्रा को स्थगित/रद्द करने की सलाह दे रहे हैं. स्टार्टप ने बताया कि

अगर वहां फिर से कर्फ्यू लग गया तो पर्यटक फंस जाएंगे. क्या होगा अगर उनकी जब फ्लाइट हो तब वहां कर्फ्यू लग जाए? हमें लगता हैं वहां कोई भी खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि बड़े स्तर पर वहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हम किसी को भी खतरे में नहीं रखना चाहते हैं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या कोलंबो के अलावा कहीं और घूमने जा सकते हैं, जैसे गेले, कैंडी या मिरिस्सा?

नीलम कुमार ने बताया, वैसे तो कोलंबो के अलावा अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन बिजली संकट देश के अन्य शहरों/पर्यटन स्थलों में भी बनी है.

भारत से अधिकांश लोग कोलंबो जाते हैं और फिर वहां से अन्य पर्यटन स्थलों के लिए बस/कार/ट्रेन लेते हैं. लेकिन वहां के लोकल लोगों से हम संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं, एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने का खर्च भी ज्यादा हो गया है."

क्या श्रीलंका और भारत के बीच फ्लाइट चल रही है या प्रभावित है?

भारत से कोलंबो जाने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही है. क्योंकि कई लोग या तो बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं या बुकिंग कर ही नहीं रहे हैं. अगर आपका कोई टिकट बुक है तो जाने से पहले अपनी एयरलाइन से चेक करा लें.

एयर इंडिया की कोलंबो जाने वाली 16 फ्लाइट में से अब 13 ही जा रही है. इसमें फिर बदलाव किया जाएगा जो 8 अप्रैल से लागू होगा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 16 फ्लाइट्स रोज कोलंबो जा रही है, जिसमें से 9 फ्लाइट्स चैन्नई से और बाकि दिल्ली से जाती है.

इंडिगो ने अपने एक बयान में बताया, "श्रीलंका में जारी संकट के कारण कोलंबो के लिए कम बुकिंग आ रही है. हम लगातार इसको ट्रैक कर रहे हैं और मांग और स्थिति के आधार पर उचित कार्रवाई कर सकते हैं."

क्या भारत ने कोई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है?

भारत ने अब तक कोई ऐसी एडवाइजरी जारी नहीं की है. लेकिन यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने डिटेल में सलाह जारी की है. इन तीनों देशों ने कहा है कि देश की यात्रा करने से पहले "उच्च स्तर की सावधानी" बरतनी होगी.

मैंने श्रीलंका के एक रिजोर्ट में बुकिंग की हुई है लेकिन मैं उनसे कोई संपर्क नहीं कर पा रहा/रही हूं.

कई ट्रैवल एजेंट पहले ही बता चुके हैं कि वहां के लोकल वेंडर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और इसलिए वे अपने ग्राहकों से ट्रिप कैंसिल करने को कह रहे हैं. ये शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि वहां लगातार बिजली कट रही है और इससे इंटरनेट चलाना प्रभावित हुआ है. 3 अप्रैल को तो सरकार ने एमर्जेंसी की घोषणा के बाद व्हॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ब्लॉक कर दिए गए थे.

इस पूरी स्थिति में श्रीलंका ने विदेशी पर्यटकों के लिए कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है.

मैं श्रीलंका जा रहा/रही हूं. सुरक्षित रहने के लिए क्या कर सकते हैं?

  • यात्रा को लेकर सारे दस्तावेज साथ ले जाना चाहिए क्योंकि कई चेक पॉइंट्स पर उसे दिखाना होगा.

  • अगर आप श्रीलंका के नहीं हैं तो वहां किसी सभा या कार्यक्रम का हिस्सा न बनें.

  • किसी तरह मोबाइल चार्ज रखें और लोकल खबरों पर नजर बनाएं रखें.

अन्य देशों ने क्या एडवाइजरी जारी की है?

यूके की सरकार ने सलाह दी है कि वहां फ्यूल की कमी है और बिजली नहीं होगी इसलिए इसके लिए कोई व्यवस्था कर लें.

यूके सरकार ने कहा, "किरानें की दुकानों, गैस स्टेशनों और फार्मेसियों पर लंबी लाइनें हो सकती हैं. स्थानीय अधिकारी बिजली की राशनिंग लागू कर सकते हैं, जिसके कारण बिजली की कटौती हो सकती है."

इस बीच, कनाडा ने अपने नागरिकों को भोजन, पानी और ईंधन की व्यवस्था रखने की सलाह दी है. ये भी कहा हैं कि दवाएं भी साथ में रखें क्योंकि दवाइयों की भी कमी हो सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Apr 2022,10:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT