Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या ‘आप’ को छोड़, बीजेपी का दामन थामेंगे कुमार विश्वास? 

क्या ‘आप’ को छोड़, बीजेपी का दामन थामेंगे कुमार विश्वास? 

अजीत डोभाल और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी ने अफवाहों को दी हवा

द क्विंट
भारत
Updated:
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ जन्मदिन पार्टी में कुमार विश्वास. (फोटो: JKP)
i
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ जन्मदिन पार्टी में कुमार विश्वास. (फोटो: JKP)
null

advertisement

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. कुमार विश्वास ने बीते बुधवार को राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों के बीच अपना जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया. अंग्रेजी समाचार पोर्टल जनता का रिपोर्टर के मुताबिक इस बर्थडे पार्टी में बीजेपी नेताओं समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. हालांकि, कुमार विश्वास के करीबी और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस पार्टी में नहीं दिखे.

बर्थडे पार्टी में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी के चलते संभावनाएं जताई जा रही है कि डॉ. कुमार विश्वास जल्दी ही आम आदमी पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

बीते जन्मदिन पर केक काटने के दौरान डॉ. कुमार विश्वास के साथ मौजूद रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार उन्हें ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी हैं.

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आयोजित की गई इस बर्थडे पार्टी में राजनीतिक दिग्गजों के साथ साथ फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की.

बर्थडे पार्टी में पहुंचे कई बीजेपी नेता

बर्थडे पार्टी में पहुंचे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सेल्फी लेते प्रशंसक (Twitter/@Gaurav_AAP)
कांग्रेस नेता कमल नाथ (बाएं)और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (दाएं) के साथ कुमार विश्वास (फोटोः jantakareporter)

इन मेहमानों ने की शिरकतः

  • अजीत डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
  • कमलनाथ, कांग्रेस नेता
  • नवीन जिंदल, उद्योगपति
  • मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
  • शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी सांसद
  • ओम माथुर, उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख
  • कीर्ति आजाद, बीजेपी से निष्कासित सांसद
  • मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री
  • मालिनी अवस्थी, गायिका

इनके अलावा भी कई बीजेपी नेता इस समारोह में शामिल हुए.

अभिनेता अनुपम खेर ने भी कुमार विश्वास को ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ डॉ. कुमार विश्वास (फोटोः JKP)

बीजेपी में शामिल होने की संभावना

कुमार विश्वास की बर्थडे पार्टी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की शिरकत के बाद, माना जा रहा है कि कुमार विश्वास जल्द ही आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि जब आम आदमी पार्टी के नेताओं से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया.

कुमार ने किया संभावनाओं से इंकार

बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी पार्टी में तो सभी दलों के नेता शामिल हुए थे, तो क्या वह सभी दलों में शामिल होने जा रहे हैं.

बीते साल अरविंद केजरीवाल के साथ काटा था केक

बीते साल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बहुमत के साथ जीत मिलने के बाद कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ बर्थडे केक काटते देखा गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ केक काटते कुमार विश्वास (फोटोः Twitter/@Gaurav_AAP)

बर्थडे पार्टी में बीजेपी नेताओं की मौजूदगी और कुमार के करीबी अरविंद केजरीवाल की नामौजूदगी अफवाहों को बल दे रही है. खबरों के मुताबिक कुमार विश्वास बीते काफी दिनों से बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं.

बर्थडे पार्टी में उत्तर प्रदेश बीजेपी के चीफ ओम माथुर का पहुंचना भी खास माना जा रहा है. चर्चा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कुमार बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि, बीजेपी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रही है और कुमार विश्वास ने इस मुद्दे पर चुटकुलेबाजी का रास्ता अपनाया है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Feb 2016,06:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT