Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेना के अफसरों को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रहा ISI : सरकार

सेना के अफसरों को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रहा ISI : सरकार

सेना ने जवानों से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर जरूरी जानकारी शेयर न करें और हनीट्रैप के प्रति सतर्क रहें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटोः iStock)
i
null
(फोटोः iStock)

advertisement

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इंडियन सिक्योरिटी फोर्सेस के अधिकारियों को फंसाने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल किया है. यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने सोमवार को दी.

राज्यसभा में एक सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की आईएसआई भारतीय अधिकारियों को फंसाने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल करती है? इसके जवाब में मंत्री ने कहा, "आईएसआई इंडियन सिक्योरिटी फोर्सेस के अफसरों को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रहा है."

उन्होंने कहा कि सेवा कर्मियों और उनके परिवारों को नियमित तौर पर विदेशी खुफिया एजेंसियों द्वारा हनीट्रैप के इस्तेमाल पर मॉडस-ऑपरेंडी के तौर पर जागरूक किया जाता रहा है.

मंत्री ने कहा, "अनुपालन के लिए सभी संबंधितों को सलाह जारी की गई है और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत डिफॉल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं."

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों में भी नए लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

“इस तरह के केस पकड़ने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ नियमित खुफिया संपर्क बनाए रखा जाता है. इसके अलावा दस्तावेजों और सूचनाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपाय किए जाते हैं. इसके साथ ही उभरते खतरों से निपटने के लिए नियमित रूप से अपडेट किया जाता है.”
श्रीपद नाइक,रक्षा राज्य मंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय सेना ने जारी की एडवाइजरी

पिछले महीने हनीट्रैप की कुछ घटनाओं के सामने आने के बाद भारतीय सेना ने एक एडवाइजरी जारी की थी. इसमें कर्मियों को सतर्क रहने और विदेशी नेताओं या विदेशी मूल की महिलाओं के अलावा अजनबियों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने से बचने के लिए कहा गया है.

भारतीय सेना के जवानों को फंसाने के लिए पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 150 प्रोफाइलों की पहचान भी की गई है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारतीय सुरक्षाकर्मियों खासकर भारतीय सेना के जवानों को निशाना बना रही हैं, जो संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं.

सेना ने सभी से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर जरूरी जानकारी शेयर न करें और हनीट्रैप के प्रति सतर्क रहें.

“सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित गुर्गों ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन नंबर और तैनाती के पैटर्न को इकट्ठा किया है.”
वरिष्ठ भारतीय सैन्य अधिकारी

पाकिस्तान के सोशल मीडिया ऑपरेटर्स भारतीय मूल के व्यक्ति के रूप में अपनी आईडी बनाते हैं और नकली नाम और पहचान के साथ जान-पहचान बनाने की कोशिश करते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT