Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IS ने किया भारत में अपनी ब्रांच का दावा, J&K पुलिस ने बताया बकवास

IS ने किया भारत में अपनी ब्रांच का दावा, J&K पुलिस ने बताया बकवास

जानिए आईएस के नए दावे के पीछे की रणनीति

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल
i
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल
(फोटो: मुनीब)

advertisement

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने भारत में अपनी नई ब्रांच स्थापित करने का दावा किया है. इस संगठन ने यह दावा शुक्रवार को शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी इशफाक अहमद सोफी को खुद से जोड़ते हुए किया है. हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस दावे को बकवास बताया है.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर का सफाया हो चुका है और सोफी इसका आखिरी बचा हुआ सदस्य था.

आईएस ने 10 मई को अपनी नई ब्रांच से जुड़ा दावा किया था. इस आतंकी संगठन की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के मुताबिक, नई ब्रांच का अरबी नाम ‘विलायाह ऑफ हिंद’ (भारतीय प्रांत) रखा गया है. 

इस्लामिक चरमपंथियों पर नजर रखने वाले एसआईटीई इंटेल ग्रुप की निदेशक रीता काट्ज ने इस मामले पर कहा, "आईएस ने अमशिपुरा में भारतीय सुरक्षाबलों के साथ झड़पों का दावा करते हुए अपना नया 'हिंद प्रांत' घोषित किया है." उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बेशक, एक ऐसे क्षेत्र में 'प्रांत' की स्थापना, जहां इसके वास्तविक नियंत्रण जैसा कुछ नहीं है बेतुका है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए."

हालांकि आईएस ने ब्रांच के भौगोलिक नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि पश्चिम एशिया में जमीन खिसकने के बाद वैश्विक स्तर अपने प्रभाव को बरकरार रखने की रणनीति के तौर पर आईएस ने भारत में ब्रांच का दावा किया है.

गौरतलब है कि आईएस ने मेसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ के जरिए 10 मई को एक बयान जारी किया था. उस बयान में कहा गया था कि मशीन गनों से लैस इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी शोपियां जिले के अमशिपुरा गांव में भारतीय सुरक्षाबलों से भिड़ गए थे.

ये भी देखें: ‘पत्थरबाजों’ के बीच रैप के जरिए अपनी आवाज उठाता कश्मीर का गली बॉय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2019,09:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT