Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑनलाइन प्रोपेगैंडा से भारत में जाल फैलाने की कोशिश कर रहा इस्लामिक स्टेट: NIA

ऑनलाइन प्रोपेगैंडा से भारत में जाल फैलाने की कोशिश कर रहा इस्लामिक स्टेट: NIA

एजेंसी ने इंटरनेट पर ऐसी कोई गतिविधि देखते ही तुरंत NIA अधिकारियों से संपर्क करने को कहा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ऑनलाइन प्रोपेगैंडा कर फैलने की कोशिश कर रहा IS: NIA</p></div>
i

ऑनलाइन प्रोपेगैंडा कर फैलने की कोशिश कर रहा IS: NIA

(फोटो- क्विंट)

advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 17 सितंबर को कहा कि उसने अब तक इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े आतंकी हमलों के 37 मामलों की जांच की है. एजेंसी को जांच से पता चला है कि यह इस्लामी आतंकवादी समूह "लगातार ऑनलाइन प्रोपेगैंडा के माध्यम से भारत में अपना जाल फैलाने" का प्रयास कर रहा है.

NIA ने बयान जारी कर बताया है कि इन 37 मामलों में "कुल 168 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है…. 31 मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए हैं, और 27 आरोपियों को मुकदमे के बाद दोषी ठहराया गया है."

भोले-भाले युवाओं को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से बना रहे निशाना- NIA

NIA के अनुसार इस इस्लामिक आतंकवादी समूह के द्वारा "भोले-भाले युवाओं को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे खुले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निशाना बनाया जाता है."

NIA ने कहा कि एक बार जब कोई व्यक्ति IS की विचारधाराओं में रुचि दिखाता है, तो उसे एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विदेशों में स्थित “ऑनलाइन हैंडलर्स के साथ बातचीत करने के लिए लुभाया जाता है”.

बयान में कहा गया है कि व्यक्ति के भोलेपन के आधार पर, हैंडलर उसका इस्तेमाल डिजिटल कंटेंट को अपलोड करने, आतंकवादी समूह के किताबों का क्षेत्रीय भाषा में ट्रांसलेट करने, मॉड्यूल तैयार करने, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) तैयार करने, टेरर फंडिंग और यहां तक ​​कि हमले के लिए करते हैं.

एजेंसी ने भारतीय नागरिकों से यह भी अपील की कि अगर वे इंटरनेट पर ऐसी कोई गतिविधि देखते हैं, तो वे तुरंत 011-24368800 पर NIA अधिकारियों से संपर्क करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT