Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजराइल राजदूत बोले-पेगासस सिर्फ सरकारों को बेचते है, किसी कंपनी को नहीं

इजराइल राजदूत बोले-पेगासस सिर्फ सरकारों को बेचते है, किसी कंपनी को नहीं

इजराइली दूत गिलोन ने कहा कि भारत में पेगासस को लेकर जो कुछ हो रहा है वह देश का आंतरिक मामला है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पेगासस कांड पर सुनवाई</p></div>
i

पेगासस कांड पर सुनवाई

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत (India) में नवनियुक्त इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन(Naor Gillon) ने गुरूवार को स्पाईवेयर पेगासस( spyware pegasus) विवाद पर कहा कि एनएसओ (NSO) जैसी कंपनियां अपने उत्पाद गैर-सरकारी संस्थाओं, संगठनों या व्यक्तियों को नहीं बेच सकती. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले में जांच के आदेश दिए है.कोर्ट ने कहा कि सरकार हर बार राष्ट्रीय सुरक्षा की दुहाई देकर बच नहीं सकती.

यह भारत का आंतरिक मामला 

जब गिलोन से एक संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया कि क्या इस मामले पर भारत सरकार ने इजराइल से संपर्क किया. इन सवालों के जवाब में गिलोन ने यह टिप्पणियां कीं.

इजराइली दूत गिलोन ने कहा कि

भारत में पेगासस को लेकर जो कुछ हो रहा है वह देश का आंतरिक मामला है.इस पर में विस्तार से बात नहीं करूंगा. एनएसओ या ऐसी कंपनियों के हर निर्यात को इजरायल सरकार के निर्यात लाइसेंस की आवश्यकता होती है. हम यह निर्यात लाइसेंस केवल सरकारों को निर्यात करने के लिए देते हैं'
गिलोन ने कहा कि केवल यहीं एक अनिवार्यता है कि वे इसे गैर सरकारी तत्वों को नहीं बेच सकते. भारत में जो हो रहा है, वह उसका आंतरिक मामला है.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

एक अंतरराष्ट्रीय जांच संघ ने दावा किया था कि कई भारतीय मंत्रियों, राजनेताओं, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और पत्रकारों को एनएसओ समूह के फोन हैकिंग सॉफ्टवेयर द्वारा संभावित रूप से निशाना बनाया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने भारत में लक्षित निगरानी के लिए पेगासस के कथित उपयोग की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह केवल आह्वान है न्यायपालिका को एक "मूक दर्शक" नहीं बना सकता और न ही वह डरपोक बन सकता है जिससे वह दूर भागता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT