advertisement
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ मंगलवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों की मेजबानी की. सीएम योगी सोमवार को ही आगरा पहुंच गए थे. नेतन्याहू ने आगरा में करीब 5 घंटे बिताए. इस दौरान आम जनता के लिए ताज महल के अंदर आने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम किए गए. जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती की गई है. नेतन्याहू के साथ ताज में करीब 100 लोग मौजूद रहें.
सोमवार को भारत-इजरायल के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत के बाद साइबर सुरक्षा, तेल और गैस क्षेत्र समेत 9 समझौते हुए.
बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी को नई दिल्ली आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.भारत और इजरायल के बीच 25 वर्षों के कूटनीतिक संबंधों को नया आयाम देने के लिए नेतन्याहू 19 जनवरी तक भारत में रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
मंगलवार शाम तक नेतन्याहू वापस दिल्ली लौट आएंगे. यहां वह भू-राजनीतिक सम्मेलन ‘रायसीना संवाद’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में 90 देशों के 150 से ज्यादा वक्ता और 550 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
भारत-इजरायल की दोस्ती नई बुलंदी पर, दोनों देशों के बीच 9 समझौते
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)