advertisement
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का एक मिशन असफल हो गया है. ISRO ने 12 अगस्त की सुबह 5.43 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-03 लॉन्च की थी. हालांकि, मिशन पूरा नहीं हो पाया है.
ISRO ने एक ट्वीट में कहा, "पहली और दूसरी स्टेज पर परफॉर्मेंस सामान्य थी. हालांकि, तकनीकी असामान्यता की वजह से क्रायोजेनिक अपर स्टेज इग्निशन नहीं हो पाया. मिशन का जो मकसद था, वो पूरा नहीं हो पाया है."
EOS-03 एक अत्याधुनिक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है, जिसे जियोसिन्क्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में GSLV-F10 के जरिए रखा जाना था. इसके बाद सैटेलाइट अपने प्रोपल्शन सिस्टम के इस्तेमाल से आखिरी जियोस्टेशनरी ऑर्बिट तक पहुंचती.
सैटेलाइट तूफान, बदल फटने और आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा की जल्द निगरानी में मदद करेगी.
नई सैटेलाइट एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, वाटर बॉडीज जैसे विभिन्न सेक्टर्स में इस्तेमाल आने वाली महत्वपूर्ण जानकारी देने का काम भी करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)