advertisement
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने एक बार फिर एक अहम सैटेलाइट लॉन्च किया है. इसरो ने इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट-एमिसैट को लॉन्च किया है. इस सैटेलाइट एमिसैट (EMISAT) को रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) के लिए बनाया गया है. इस सैटेलाइट को पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (PSLV) से अंतरिक्ष में भेजा गया. सोमवार सुबह ठीक 9:30 बजे से लॉन्चिंग की उलटी गिनती शुरू हुई. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह सैटेलाइट लॉन्च की गई. जानिए इस सैटेलाइट से जुड़ी अहम बातें
एमिसैट सैटेलाइट के साथ 28 विदेशी सैटेलाइट्स को भी लॉन्च किया गया है. बताया गया है कि इनमें 24 अमेरिका, दो लिथुआनिया के और स्पेन- स्विट्जरलैंड के एक-एक सैटेलाइट शामिल हैं.
इसरो (ISRO) के अध्यक्ष के सिवान ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया था, 'यह मिशन हमारे लिए काफी स्पेशल है. हम इस लॉन्च के लिए चार स्ट्रैप ऑन मोटर्स के साथ एक पीएसएलवी रॉकेट का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि पहली बार तीन अलग-अलग ऊंचाई पर रॉकेट के जरिए सैटेलाइट को उसके ऑर्बिट में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.' रॉकेट बारी-बारी से सैटेलाइट को उसकी कक्षा में स्थापित करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)