advertisement
'gov.in' एक्सटेंशन वाले कम से कम 3000 ई-मेल आईडी से छेड़छाड़ की गई है. 'द क्विंट' को पता चला है कि इन आईडी में छेड़छाड़ कर इनके पासवर्ड चुरा लिए गए और अब ये डीप और डार्क वेब पर लीक हुए ई-मेल के डेटा बेस में प्लेन टेक्स्ट के तौर पर उपलब्ध हैं.
जिन सरकारी संस्थानों से जुड़े ई-मेल आईडी चुराए गए उनमें भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, इसरो, विदेश मंत्रालय, कंपनी मामलों के मंत्रालय,एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड, सेबी के अलावा कई मंत्रालयों के ई-मेल शामिल हैं. कम से कम 20 सरकारी संगठनों के अधिकारियों के ई-मेल में छेड़छाड़ की गई है.
जिन अधिकारियों के ई-मेल आईडी में छेड़छाड़ की गई है उनमें पूर्व और मौजूदा राजदूत, इसरो के पूर्व और रिटायर्ड वैज्ञानिक, राज्य सरकारों के सीनियर ब्यूरोक्रेट्स और स्वायत्त संगठनों के अधिकारी शामिल हैं.
अभी यह पता नहीं चल सका है कि ई-मेल से चुराई गई जानकारियां बाहरी लोगों के हाथ लगी है. या फिर ई-मेल से कोई सूचना चुराई गई है. लेकिन इस तरह की घटना से देश के बड़े संस्थानों और सरकारी विभागों में साइबर सिक्योरिटी के लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है.
‘द क्विंट’ ने पिछले साल नवंबर में इस बात की पुष्टि की थी कि नॉर्थ कोरिया के हैकरों ने 3 सितंबर 2019 को कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट पर साइबर अटैक के जरिये अहम जानकारियां चुरा ली थीं. नीचे दी गई सूची से साफ है कि इस तरह के अटैक से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूक्लियर एनर्जी में काम करने वाले संस्थान और रिसर्च सेंटर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)