Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पैन कार्ड और आधार में सुधार कराना आसान, IT विभाग दे रहा ऑप्‍शन

पैन कार्ड और आधार में सुधार कराना आसान, IT विभाग दे रहा ऑप्‍शन

अब तक करीब 1 करोड़ 22 लाख लोगों ने आधार को पैन कार्ड से लिंक कर लिया है

द क्विंट
भारत
Published:
करीब 1 करोड़ 22 लोगों ने आधार को पैन कार्ड से लिंक कर लिया है (फोटोः Rhythum Seth/ The Quint)
i
करीब 1 करोड़ 22 लोगों ने आधार को पैन कार्ड से लिंक कर लिया है (फोटोः Rhythum Seth/ The Quint)
null

advertisement

अगर आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में आपका नाम गलत है या फिर आपके एड्रेस में कोई गलती है, तो आयकर विभाग आपको इसे ठीक कराने का मौका दे रहा है. आयकर विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू की है.

आयकर विभाग ने अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर आधार और पैन कार्ड को जोड़ने के दो हाइपरलिंक भी दिए हैं. इसमें एक हाइपरलिंक पैन डेटा में चेंज और नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए है. दूसरा हाइपरलिंक आधार कार्ड डिटेल को अपडेट करने के लिए है.

आधार कार्ड में अपने डिटेल को अपडेट करने के लिए आप 16 डिजिट के विशिष्ट पहचान संख्या का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल' पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद स्कैन किए गए डाक्यूमेंट को डेटा अपडेट रिक्वेस्ट के प्रूफ के तौर पर अपलोड करना होगा.

अब तक करीब 1 करोड़ 22 लाख लोगों ने आधार को पैन कार्ड से लिंक कर लिया है.

देश में 111 करोड़ आधार कार्डधारक है और 25 करोड़ लोगों को पैन कार्ड जारी किया जा चुका है. इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के मुताबित, सिर्फ छह करोड़ लोग आयकर रिटर्न फाइल करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT