Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर इनकम टैक्स की छापेमारी

न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर इनकम टैक्स की छापेमारी

दोनों न्यूज पोर्टल के दक्षिण दिल्ली स्थित ऑफिस पर छापेमारी हुई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर IT विभाग की छापेमारी</p></div>
i

न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर IT विभाग की छापेमारी

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

दो मीडिया पोर्टल- न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की छापेमारी हुई है. द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्टल के दक्षिण दिल्ली स्थित ऑफिस पर छापेमारी हुई.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, विभाग ने इसे 'सर्वे ऑपरेशन' बताते हुए कहा कि टैक्स पेमेंट डीटेल्स और संगठन द्वारा किए गए प्रेषण (remittance) को वेरिफाई करने के लिए ये किया जा रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि टैक्स अधिकारी दोनों पोर्टल के बिजनेस परिसर को कवर कर रहे हैं.

वहीं, न्यूजक्लिक के सूत्रों ने द वायर को बताया कि ऑफिस में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन बंद कर दिए गए थे और घर से काम करने वाले लोग ऑफिस में अपने सहयोगियों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. इस कारण इस बारे में तुरंत सफाई नहीं मिल पाई है कि छापेमारी क्यों की जा रही है.

ऑफिस में मौजूद न्यूजलॉन्ड्री के एक कर्मचारी के मुताबिक, "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीब 6-7 लोग दोपहर करीब 12 बजे ऑफिस पहुंचे. अभी तक न्यूजलॉन्ड्री के केवल एक ऑफिस में छापेमारी की गई है." कर्मचारी ने द वायर को बताया कि कंपनी के "फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है."

फरवरी में भी हुई थी न्यूजक्लिक पर छापेमारी

इसी साल फरवरी में, ED ने न्यूजक्लिक और इसके एडिटर्स के घर पर छापेमारी की थी. ED की तरफ से कहा गया था कि ये रेड मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से संबंधित थी.

पोर्टल और उसके एडिटर्स ने तब दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और मामले में अंतरिम राहत मिली थी, जो अभी भी जारी है.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Sep 2021,04:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT