advertisement
कोरोनावायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई. एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से ज्यादा मास्क के आर्डर दिए हैं.
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि ज्यादातर मौत उत्तरी इटली में लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई हैं. इस बीच इटली ने कोरोनावायरस से निपटने और लोगों में इसके प्रसार को रोकने के उपाय के लिए 2.2 करोड़ मास्क के ऑर्डर दिए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में अब तक कोरोनावायरस के 42 कन्फर्म केस सामने आए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 9 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया, ''दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से कोरोनावायरस का एक-एक मामला सामने आया है.''
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक केरल में 3 साल के बच्चे के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की है. पीटीआई के मुताबिक, कोच्चि में 9 मार्च को अधिकारियों ने बताया कि अपने माता पिता के साथ इटली से लौटने वाला यह बच्चा कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)