बजट 2018: जेटली के बजट से क्या हुआ महंगा, क्या सस्ता

कस्टम ड्यूटी में बदलाव से मोबाइल महंगे और काजू सस्ते

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

हर बजट के बाद सबके मन में यही सवाल रहता था कि क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता. लेकिन इस बार जीएसटी लागू होने के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली के बजट में इनडायरेक्ट टैक्स के मोर्चे पर ज्यादा कुछ करने को नहीं था. फिर भी कस्टम ड्यूटी में बदलाव से कई चीजें सस्ती हो जाएंगी और कई चीजें महंगी.

पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे से बाहर है, इसलिए एक्साइज ड्यूटी में बदलाव से इसके दाम में करीब 2 रुपए लीटर की कमी आ गई है.

इंम्पोर्टेड आइटम में कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की वजह से मोबाइल फोन, कार, मोटर साइकिल, इंपोर्टेड जूस, परफ्यूम और महंगे विदेशी जूते महंगे हो जाएंगे.

लेकिन कई आइटम सस्ते भी होंगे, आइए आपको बताते हैं महंगे और सस्ते सामान की लिस्ट.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सामान जो महंगे होंगे

  • कार और मोटरसाइकिल
  • मोबाइल फोन सोना और चांदी
  • इंपोर्टेड सब्जियां, फ्रूट जूस
  • सन ग्लास
  • परफ्यूम
  • सन स्कीन और टॉयलेट वॉटर मैनीक्योर-पैडिक्योर डेंटल क्रीम शेविंग क्रीम, डियोड्रोरेंट
  • ट्रकों और बसों से रेडियल टायर
  • सिल्क फैब्रिक्स
  • फूटवियर कलर्ड जेमस्टोन और डायमंड स्मार्ट वॉच एलसीडी और एलईडी टीवी पैनल
  • फर्नीचर
  • मैट्रेस लैंप्स ट्राईसाइकिल, स्कूटर पैडल कार
  • खिलौने, वीडियो गेम्स कंसोल स्पोर्ट्स इक्विपमेंट
  • सिगरेट और सिगरेट लाइटर खाद्य तेल

सामान जो सस्ते होंगे

  • कच्चा काजू
  • सोलर पैनल के लिए इस्तेमाल होने वाला ग्लास
  • पावर प्लांट के चुनिंदा सामान
  • चुनिंदा इलेट्रॉनिक आइटम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2018,04:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT