advertisement
हैदराबाद में चल रहे ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट को इवांका ट्रंप और पीएम मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान इवांका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी हासिल किया है वो असाधारण हैं. बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत के पीएम चुने जाने तक आपकी उपलब्धि अतुलनीय है.
वहीं पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में महिलाओं के योगदान को बखूबी गिनाया. साथ ही भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों से लेकर फिलहाल चल रहे बड़े अभियानों के बारे में बताया.
हैदराबाद में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. इस दौरान पीएम मोदी, इवांका समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका देर रात हैदराबाद पहुंच गई थीं. कार्यक्रम से पहले अलग से इवांका ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.
आठवें ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों में 52 फीसदी से अधिक महिलाएं होंगी. भारत और अमेरिका ने मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें भाग लेने वाले उद्यमियों, निवेशकों और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थकों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 52.5 फीसदी होगा. ऐसा पहली बार बार है जब जीईएस में महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी अधिक होगी.
महिलाओं में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, अभिनेत्री सोनम कपूर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और महिला क्रिकेटर मिताली राज भी इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगी.
टेनिस खिलाड़ी, गूगल की उपाध्यक्ष डायना लुईस पैट्रिसा लेफील्ड और अफगान सीटाडेल की सीईओ राया महबूब जैसी कई हस्तियां समारोह के दौरान अपनी बात रखेंगी.
ये भी पढ़ें- क्या अमेरिका की पहली महिला प्रेसिडेंट होंगी इवांका ट्रंप?
इवांका ट्रंप, हैदराबाद में होने वाली ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए 28 से 30 नवंबर के बीच भारत में रहेंगी. इसी के मद्देनजर पूरे शहर को एक बड़े सुरक्षा कवच से ढक दिया गया है. पूरे शहर में 10,000 से ज्यादा पुलिसवालों की तैनाती की गई है.
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने बताया कि तीन दिन के समारोह को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इवांका 28 नवंबर को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी और 29 नवंबर की शाम को वापस चली जाएंगी.
डीजीपी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था में 50 डॉग स्क्वॉयड और 40 दूसरी सुरक्षा टीम भी मौके पर मौजूद रहेंगी. ये टीमें सड़क पर ट्रैफिक, रेड लाइट सिस्टम और सीसीटीवी से निगरानी रखेंगी. इसके साथ ही अमेरिकी सुरक्षा एजेंसिया भी इवांका ट्रंप की सुरक्षा करेंगी. वहीं, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और दूसरे प्रमुख सुरक्षा बल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी, इवांका ट्रंप के साथ 'वीमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' (महिला पहले, सबके लिए समृद्धि) विषय पर आधारित तीन दिन के समिट का उद्घाटन करेंगे. हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में होने वाले इस समिट में 150 देशों के 1,500 उभरते हुए एंटरप्रेन्योर, निवेशक और ईको सिस्टम के समर्थक हिस्सा ले रहे हैं.
हैदराबाद शहर के ताज फलकनुमा होटल और गोलकुंडा के किले को भी सजाया संवारा गया है. पीएम मोदी, ताज फलकनुमा होटल में पीएम, मंगलवार को इवांका के साथ डिनर करेंगे. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ऐतिहासिक गोलकुंडा किले में बुधवार को प्रतिनिधियों के लिए डिनर आयोजित करेंगे.
इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं. वो मंगलवार को जीईएस के उद्घाटन कार्यक्रम वाले दिन और बुधवार को दूसरे सत्र को संबोधित करेंगी. सम्मेलन के दौरान कई सत्र, मास्टरक्लास और वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी.
खबर है कि अगर कुछ समय मिल पाया, तो इवांका हैदराबाद का गोलकुंडा किला भी घूमने जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- इवांका ट्रंप का भारत को क्यों है इंतजार? आपके लिए जानना जरूरी
ये भी पढ़ें- इवांका ट्रंप के भारत दौरे के लिए ‘सरकारी एडवाइजरी’!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)