advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पीएम मोदी के बुलावे पर पहली बार भारत आ रही हैं. इवांका ट्रंप 28 से 30 नवंबर को होने वाली 2017 ग्लोबल एंट्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) में शामिल होने के लिए हैदराबाद आ रही हैं. इस दौरे की तैयारियों को लेकर इवांका ने टेलीफोनिक प्रेस ब्रीफिंग कर अपने भारत आने की उत्सुकता और भारत अमेरिका के रिश्ते के बारे में बात की.
इवांका ने ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी और पीएम मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन को लेकर भी अपनी बात रखी.
इवांका ने ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी और पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को लेकर कहा,
इवांका ने टेलीफोनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "जब इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस आए थे, तब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ अपनी दोस्ती और पार्टनरशिप के बारे में अपनी भावना व्यक्त की थी.
इवांका ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ आर्थिक और सुरक्षा भागीदारी को विकसित करना चाहता है और ये सम्मलेन उस लक्ष्य का हिस्सा है.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जून के महीने में अमेरिका गए थे, तभी उन्होंने इवांका को भारत आने का न्योता दिया था.
ग्लोबल एंट्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) की शुरुआत 2010 में हुई थी. पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा की अध्यक्षा में वाशिंगटन डीसी में ये समिट हुआ था. इस बार आयोजित होने वाला जीईएस इसका आठवां संस्करण है और भारत पहली बार इसकी मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले अमेरिका, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, मोरक्को और केन्या में इसका आयोजन हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)