Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इवांका के भव्य स्वागत के लिए तैयार फलकनुमा होटल, जानिए खासियत

इवांका के भव्य स्वागत के लिए तैयार फलकनुमा होटल, जानिए खासियत

पड़ोसे जाएंगे लजीज डिशेज

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दुल्हन की तरह सजाया गया है ताज फलकनुमा होट
i
दुल्हन की तरह सजाया गया है ताज फलकनुमा होट
(Photo Courtesy: The News Minute)

advertisement

भारत दौरे पर आई इवांका ट्रंप पर देश-दुनिया की नजरें बनी हुई है. लेकिन इन सबके बीच पीएम मोदी के साथ इवांका का डिनर भी काफी चर्चा में है. इसके लिए ताज फलकनुमा होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

कभी हैदराबाद की रॉयल फैमिली 'निजाम' की रिहाइश और 'आसमान का आईना' माना जाने वाला ताज पैलेस अब मोदी और इवांका के डिनर का गवाह बनेगा. इस डिनर के बारे जानते हैं कुछ खास बातें-

फूलों की बारिश के साथ होगा स्वागत

होटल के मेन गेट पर पहुंचने के साथ ही इवांका को बग्घी से इस होटल के अंदर लाया जाएगा. यहां आने वाले गेस्ट के लिए इस होटल के मेन गेट तक ही अपनी गाड़ी के इस्तेमाल की अनुमति है. इसके बाद बग्घी या इलेक्ट्रिक गाड़ी से ही उन्हें अंदर लाया जाता है.

फलकनुमा होटल के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही फूलों की वर्षा के साथ होगा इवांका का भव्य स्वागत.

निजाम के टेबल पर भोजन का उठाएंगी आनंद

पीएम मोदी के साथ इवांका जिस डाइनिंग हॉल में डिनर करेंगी वो दुनिया के सबसे बड़े डाइनिंग हॉल्स में से एक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका ट्रंप उस डाइनिंग टेबल पर बैठकर डिनर करेंगे, जिसपर कभी हैदराबाद के निजाम अपने खास मेहमानों के साथ खाते थे.

इस टेबल पर 101 लोग एक साथ बैठकर भोजन का आनंद उठा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साथ होंगे कुछ खास मेहमान

इवांका और पीएम मोदी के साथ इस डिनर में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और कुछ खास राजनेता और बिजनेसमैन होंगे शामिल.

इवांका का स्वागत करते हुए पीएम मोदी(फोटोः PTI)

परोसी जाएंगीं लजीज डिशेज

इवांका की खिदमत में एक से बढ़कर एक लजीज डिशेज पेश की जाएंगीं. उन्हें मशहूर हैदराबादी खाने का नायाब स्वाद चखने को मिलेगा. पांच कोर्स के मैन्यू में होटल के शेफ अपनी पाक कला का बेहतरीन नमूना पेश करेंगे.

हैदराबाद की पहचान मानी जानी वाली डिशेज- बिरयानी, दही के कबाब, गोश्त शिकमपुरी कबाब, खुबानी मलाई कोफ्ता, मुर्ग पिस्ता का सालन और सीताफल कुल्फी भी शामिल होगा मैन्यू में.

खाना परोसने के लिए खास ट्रेनिंग दी गई है होटल कर्मचारियों को. पिछले एक महीने से उन्हें दी जा रही है ट्रेनिंग.

पीएम भी यहां आ रहे हैं पहली बार

जब से ताज ने इसे होटल की शक्ल दी है. इवांका पहली हाई-प्रोफाईल विदेशी अतिथि हैं, जो यहां डिनर करेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहली बार आ रहे हैं इस होटल में.

(इनपुटः THE NEWS MINUTE )

ये भी पढ़ें- भारत में इवांका ट्रंप का ग्लोबल लॉन्च, प्रेसिडेंट बनने की तैयारी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT