advertisement
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यात्रा को लेकर पूरे देशभर में उत्सव का माहौल है. नेता से लेकर अभिनेता तक रथयात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. पुरी समेत देश के कई हिस्सों में इसे लेकर समारोह चल रहे हैं. यात्रा को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु जुट रहे हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री शाह समेत कई नेताओं ने पूजा की. उनके अलावा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भी रथ खींचा. इस दौरान उनके साथ सांसद नुसरत जहां भी मौजूद दिखीं.
जगन्नाथ यात्रा शुरू होने के बाद भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचना पुण्य माना जाता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गुरुवार सुबह भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा. उनके साथ इस मौके पर एक्ट्रेस से टीएमसी की सांसद बनीं नुसरत जहां भी दिखीं. नुसरत जहां ने सीएम ममता के साथ रथ खींचा. नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं.
नुसरत जहां ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया. उन्होंने यहां कहा, मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं. पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं. दरअसल नुसरत संसद में शपथ लेने के दौरान मांग में सिंदूर और लाल चूड़ा डालकर पहुंची थीं. जिसके बाद सिंदूर लगाने को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया. नुसरत ने ऐसा करने वालों को जमकर लताड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)