मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Odisha: जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार बना चुनावी मुद्दा, क्यों हो रही सियासत?

Odisha: जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार बना चुनावी मुद्दा, क्यों हो रही सियासत?

उड़ीसा हाईकोर्ट के एक आदेश के अनुसार, 4 अप्रैल 2018 को रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष को खोलने का प्रयास किया गया था.

आईएएनएस
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p><a href="https://hindi.thequint.com/news/india/jagannath-rath-yatra-2023-puri-odisha-preparation-sand-art-see-photos">पुरी जगन्नाथ मंदिर</a></p></div>
i

(फाइल फोटो- पीटीआई)

advertisement

पुरी जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) का खजाना रत्न भंडार लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है. इसमें संदेह है कि क्या भगवान के बहुमूल्य आभूषण बरकरार हैं या समय के साथ गायब हो गए हैं. ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ बीजेपी (BJP) ने रत्न भंडार को फिर से खोलने का मुद्दा सामने ला दिया है.

साल 1985 में आखरी बार खोला गया था रत्न भंडार

विधानसभा में ओडिशा सरकार द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, रत्न भंडार आखिरी बार साल 1985 में खोला गया था. वहीं कीमती सामानों की नवीनतम सूची साल 1978 में बनाई गई थी.

साल 1985 तक दो हिस्सों में बंटे रत्न भंडार के अंदरूनी कक्ष को किसी ने नहीं देखा था. बाहरी कक्ष नियमित रूप से खोला जाता है और त्योहारों पर पुजारियों द्वारा आभूषण निकाले जाते हैं.

उड़ीसा हाईकोर्ट के एक आदेश के अनुसार, 4 अप्रैल 2018 को रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष को खोलने का प्रयास किया गया था. लेकिन मंदिर प्रशासन को चाबियां नहीं मिल पाने के कारण इसे नहीं खोला जा सका. रत्न भंडार के अंदर गए अधिकारियों, सेवकों और विशेषज्ञों को बाहरी कक्ष से वापस लौटना पड़ा.

लेकिन रत्न भंडार को खोलने की कोशिश के दो दिन बाद प्रबंध समिति की बैठक में मामला उठने तक प्रशासन ने चाबी गायब होने की बात सार्वजनिक नहीं की.

क्या है रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाबी का रहस्य ?

दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिनों के हंगामे के बाद अचानक पुरी जिला प्रशासन ने दावा किया कि रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाबी उपलब्ध है. डुप्लीकेट कहां से आया और मूल चाबी कहां गयी? इससे देश भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों के बीच बहुत भ्रम पैदा हो गया.

बाद में रत्न भंडार पर न्यायमूर्ति रघुबीर दास जांच आयोग का गठन किया गया और न्यायमूर्ति दास ने नवंबर, 2018 में राज्य सरकार को अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी. आयोग की रिपोर्ट अभी तक विधानसभा में नहीं रखी गई है.

पिछले साल ओडिशा दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मुद्दे को उठाया था

इसी पृष्ठभूमि में लंबे समय से रत्न भंडार को दोबारा खोलने की मांग की जा रही है. पिछले साल दिसंबर में अपने ओडिशा दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मुद्दे को उठाया था और बीजेडी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की चाबियां गायब होने के बारे में पूछा था. भाजपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेडी सरकार महाप्रभु जगन्नाथ के बहुमूल्य रत्नों और संपत्तियों की रक्षा करने में विफल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी सहित विपक्षी दल भी भंडार को दोबारा से खोलने के पक्ष में हैं 

अलग-अलग अवसरों पर पार्टी ने रत्न भंडार को फिर से खोलने की मांग की है, जिसे कथित तौर पर कुछ मरम्मत की भी आवश्यकता है. केवल बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों, पुरी के राजा गजपति दिव्यसिंघा देब और पुरी मंदिर के कई वरिष्ठ सेवकों ने भी ओडिशा सरकार से रत्न भंडार को फिर से खोलने और भगवान जगन्नाथ के कीमती सामानों की मरम्मत और सूची बनाने का आग्रह किया है.

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी मंदिर के खजाने को दोबारा खोलने की मांग की है. हालांकि, राज्य सरकार ने मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया.

हाथ में कोई विकल्प न होने पर बीजेपी ने हाल ही में उड़ीसा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. ओडिशा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती की याचिका को स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने 5 जुलाई को श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के उद्घाटन पर चार लोगों को नोटिस दिया था.

मोहंती ने आरोप लगाया कि ''45 साल बीत जाने के बावजूद सरकार ने रत्न भंडार को दोबारा नहीं खोला. जब पुरी के राजा और दुनिया भर के जगन्नाथ भक्त यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि रत्न भंडार में जगन्नाथ की कीमती वस्तुएं सुरक्षित हैं या नहीं, तो सरकार गहरी नींद में है.''

बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया है और अदालत ने इसे गंभीरता से लिया है. अगली सुनवाई 7 अगस्त को तय की गई है.

"हमें नहीं पता कि रत्न भंडार की चाबियां गायब हो गई हैं या नहीं"

जब मीडियाकर्मियों ने हाल ही में रत्न भंडार को फिर से खोलने के बारे में पूछा, तो कानून मंत्री जगन्नाथ सारका ने कहा, ''हमें नहीं पता कि रत्न भंडार की चाबियां गायब हो गई हैं या नहीं. मामला अब उड़ीसा उच्च न्यायालय के समक्ष है. राज्य सरकार न्यायालय के निर्देशानुसार विभिन्न पहलुओं की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाएगी.''

2021 में तत्कालीन कानून मंत्री प्रताप जेना ने विधानसभा को बताया कि रत्न भंडार 1978 में खोला गया था. उस समय इसमें 12,831 'भारी' सोना और 22,153 'भारी' चांदी (एक भारी 11.66 ग्राम के बराबर) थी.

भंडारगृह में 12,831 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ महंगे पत्थर और अन्य कीमती सामान थे. इसी तरह 22,153 ग्राम चांदी के साथ महंगे पत्थर, चांदी के बर्तन और अन्य कीमती सामान मिला.

हालांकि, अलग-अलग कारणों से इन्वेंट्री प्रक्रिया के दौरान 14 सोने और चांदी की वस्तुओं का वजन नहीं किया जा सका. मंत्री ने अपने लिखित बयान में कहा था कि प्रक्रिया के दौरान, वस्तुओं के मूल्य का आकलन नहीं किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT