Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जैश का आतंकी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़ रहे तार

जैश का आतंकी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़ रहे तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जैश का आतंकी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़ रहे तार
i
जैश का आतंकी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़ रहे तार
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि ये आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य है. इस संदिग्ध का नाम सज्जाद खान है. जानकारी के मुताबिक जैश का ये सदस्य पुलवामा हमले से पहले ही दिल्ली आ चुका था और इस हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था. पकड़ा गया सज्जाद खान जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला है.

पुलवामा हमले की थी जानकारी

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने जिस संदिग्ध को पकड़ा है उसे पहले से ही पुलवामा हमले की जानकारी थी. एजेंसियों ने पहले से ही इनपुट दिए थे कि दिल्ली में भी जैश के कुछ आतंकी मौजूद हो सकते हैं, जो किसी भी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच सकते हैं. इसके बाद पुलिस लगातार ऐसे संदिग्धों की तलाश में जुटी थी. अब सज्जाद खान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. इसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

जैश-ए-मोहम्मद के इस सदस्य से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध सज्जाद खान के तार जैश बड़े आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं. उसके दो भाइयों को पहले ही मारा जा चुका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आतंकी मुदस्सिर से लगातार था संपर्क

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध लगातार पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था. हाल ही में सुरक्षाबलों ने जैश के इस आतंकी मुजस्सिर को मार गिराया था. इसके बाद अब सेना और सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खात्मे की जानकारी दी थी. सेना ने बताया था कि 21 दिन में कश्मीर के 18 आतंकी ढेर किए गए. जैश-ए-मोहम्मद का सेकेंड कमांडर मुदिस्सिर को भी मार दिया गया है. इसी आतंकी मुजस्सिर से दिल्ली में गिरफ्ता हुआ संदिग्ध अलग-अलग ऐप के जरिए बातचीत करता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2019,01:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT