Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201922,500 ATM होंगे अपग्रेड, लेकिन अब 2000 रुपये ही बदल सकेंगे आप

22,500 ATM होंगे अपग्रेड, लेकिन अब 2000 रुपये ही बदल सकेंगे आप

बाजार में यह खबर आई थी कि 500 रुपए के नोट की तरह ही 1000 रुपए का भी नया नोट आएगा. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

द क्विंट
भारत
Updated:
1000 का नया नोट लाने की अब कोई योजना नहीं (फोटोः Reuters)
i
1000 का नया नोट लाने की अब कोई योजना नहीं (फोटोः Reuters)
null

advertisement

कैश की कमी, बैंक व एटीएम पर लोगों की लंबी लाइन और संसद में विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला. इन सबके बीच गुरुवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने थोड़ी राहत की खबर सुनाई.

दरअसल 2000 और 500 रुपये के नए नोट आने के बाद कई एटीएम से नए नोट नहीं निकल रहे हैं. इसी समस्‍या को देखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि गुरुवार शाम तक देश के 22,500 एटीएम को नए नोटों के हिसाब से अपग्रेड कर दिया जाएगा. इसके बाद लोग इन एटीएम से 500 और 2000 रुपये के नए नोट भी निकलेंगे.

बता दें कि देश में कुल दो लाख एटीएम हैं. अब तक इनमें से आधे से भी कम एटीएम काम कर रहे थे.

युद्धस्तर पर एटीएम को ठीक किया जा रहा है

एटीएम और बैंक पर लंबी लाइन के बारे में अरुण जेटली ने कहा, "रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त पैसा है और एटीएम में युद्धस्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं. थोड़े दिनों में सभी एटीएम में पैसा होगा और लोगों की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी."

शादी वाले घर के लिए तोहफा

नवम्बर, दिसम्बर में शादियां ज्‍यादा होती हैं. 500, 1000 रुपये के नोट बंद होने से लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं. इसे देखते हुए सरकार ने यह ऐलान किया है कि जिनके घर शादी है, उनके लिए कैश विड्रावल की सीमा 2.5 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है.

एक परेशान करने वाली बात भी सुना गए जेटली

इससे पहले, आर्थ‍िक मामलों के सचिव शक्‍त‍िकांत दास ने बताया था कि अब बैंकों से पुराने नोट बदलने की सीमा 4500 से 2000 रुपये कर दी गई. शाम होते-होते जेटली ने उनकी बात पर मुहर लगाते हुए कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से खबर आ रही थी कि पुराने नोट बदलने के लिए लोग अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. इसलिए बैंक से पुराने नोट बदलने की सीमा 4500 से 2000 कर दी गई है, ताकि इन रुपयों का गलत इस्तेमाल न हो सके.

सरकार का मानना है कि इससे बार-बार बैंक में कैश बदलवाने आ रहे लोगों की संख्‍या में कमी आएगी.

1000 रुपए के नोट को भूल जाएं

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई पुराने 1000 रुपये के नोटों के बदले 1000 रुपए के नए नोट नहीं लाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2016,03:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT