advertisement
दुनियाभर में धर्मग्रंथों के अनोखे आकार-प्रकार को लेकर पहले भी कई तरह के कीर्तिमान कायम हो चुके हैं. अब एक नया दावा गुजरात के वडोदरा की जामा मस्जिद की ओर से पेश किया गया है.
इस मस्जिद का दावा है कि दुनिया की सबसे बड़ी कुरान शरीफ उसके पास है. कुरान कितनी बड़ी है, यह काफी हद तक नीचे दी गई तस्वीर से जाहिर हो जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के टोंक शहर में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान तैयार होने का दावा किया गया था. इस कुरान का आकार इतना बड़ा है कि इसे खोलने के लिए 4 लोगों की जरूरत होती है. इसका वजन 250 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 10 फीट 5 इंच और चौड़ाई 7 फीट 6 इंच है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)