advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया के एक छात्र की दायर याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. 15 दिसंबर 2019 को जामिया में हुई हिंसा में घायल छात्र शाययान मुजीब ने कोर्ट में 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की याचिका लगाई थी. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.
शायन मुजीब ने याचिका में दावा किया है कि वो जामिया की लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें मारा. जिस वजह से उनेके दोनों पांव टूट गए. उनके इलाज में ढाई लाख रुपए खर्च हो चुका है.
इससे पहले एक और छात्र मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन ने याचिका दायर कर घटना की जांच करवाने और घटना में घायल होने के बाद इलाज में आए खर्च के एवज में मुआवजे की मांग की थी. मिन्हाजुद्दीन ने याचिका में कहा कि घटना में उसकी एक आंख की रोशनी चली गई.
दिल्ली के जामिया नगर में 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए थे. 14 बसों और 20 निजी वाहनों में आगजनी की गई थी. बाद में पुलिस जामिया परिसर में घुसी, आंसू गैस के गोले छोड़े और छात्रों पर लाठीचार्ज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)