advertisement
दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार देर रात हैक हो गई. हैक होने के बाद स्क्रीन ब्लैक हो गया. लेकिन ब्लैक स्क्रीन पर कोई अभद्र या धमकी भरे संदेश नहीं बल्कि बर्थडे मैसेज लिखा हुआ था. ये बर्थडे मैसेज किसी पूजा के लिए लिखा गया था. यही नहीं करीब 4 घंटे तक यूनिवर्सिटी का आधिकारिक वेबसाइट हैक रहा.
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.jmi.ac.in पर लॉगिन करने पर स्क्रीन के बीचो-बीच अंग्रेजी में "हैप्पी बर्थडे पूजा" लिखा हुआ दिखा.
फिलहाल अबतक इसके पीछे किसका हाथ है ये बात साफ नहीं हो सका है. ना ही किसी ग्रुप या व्यक्ति ने अबतक इसकी जिम्मेदारी ली है. इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी की तरफ से भी अब कोई बयान नहीं आया है. हालांकि वेबसाइट वापस रिस्टोर हो गई है. और पहले की तरह काम कर रही है.
वहीं वेबसाइट का मेंटेनेंस करने वाली संस्था नेशनल इनफार्मेशन सेंटर (एनआईसी) ने इस पूरे मामले को तकनीकि खामी बताया है.
सोशल मीडिया पर जामिया की वेबसाइट हैक होने और हैप्पी बर्थडे पूजा लिखे होने को लेकर लोग मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.
किसी जोहेब अताउल्लाह ने ट्विटर पर लिखा है कि जामिया की वेबसाइट किसी टेक्निकल आशिक ने हैक की होगी.
साहिल मुरली मेंघनी ने ट्वीट किया, ''तुम्हारे लिए मैं चांद तारे तोड़ लाऊंगा, ये सब बीते जमाने की बातें हो गईं. अब मिलिए नए जमाने के आशिकों से.''
अनिरुद्ध घोसाल ने लिखा है, ''किसी ने जामिया की वेबसाइट हैक कर दी है. और पूजा, या तो तुम कोई बहुत ही खुशनसीब लड़की हो या फिर फिलहाल तुम्हें जल्दी से कहीं भागने की जरूरत है."
साल के शुरुआत में गृह, रक्षा, कानून और लेबर मंत्रालय की वेबसाइट पर साइबर हमले हुए थे. जिसने साइबर सुरक्षा पर सवाल भी खड़े किए थे.
बीते साल जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और इंडियन स्पेशल फोर्स यूनिट कॉबेटिंग टेरर एक्टिविटी की वेबसाइट भी हैकर्स के निशाने पर रही हैं. हालांकि बाद में इन वेबसाइट को तत्काल प्रभाव से कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने (सीईआरटी) ब्लॉक कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)